Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरMore than one hundred sick in Simri examined only once

सिमरी में एक सौ से अधिक बीमार, मात्र एक बार ही हुई जांच

विद्यापतिनगर प्रखंड के सिमरी पंचायत में करीब 100 से अधिक लोग सर्दी, खासी, बुखार आदि से पीड़ित...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 20 May 2021 10:11 PM
share Share

विद्यापतिनगर। निज संवाददाता

विद्यापतिनगर प्रखंड के सिमरी पंचायत में करीब 100 से अधिक लोग सर्दी, खासी, बुखार आदि से पीड़ित हैं। इसके बावजूद पंचायत में मात्र एक बार ही कोरोना जांच के लिए शिविर लगाया गया। इसकी वजह से बीमार लोग कोरोना की जांच नहीं करा पा रहे हैं। सिमरी पंचायत भवन के समीप सरकारी स्वास्थ्य उपकेंद्र भी है। लेकिन इस महामारी के समय भी उसमें ताला लटका रहता है। हालांकि पंचायत में मिडिल स्कूल बलभद्रपुर सिमरी, कन्या सिमरी और स्वास्थ्य उपकेंद्र सिमरी पर टीकाकरण के लिए कैम्प लगाया गया है। किन्तु उसका प्रचार प्रसार नहीं किये जाने से टीका लेने के लिए अधिक लोग नहीं पहुंच सके। ग्रामीणों ने बताया कि इस पंचायत में सिमरी चौक से स्टेशन रोड में वार्ड 6, 7, 8 और चौक से पूरब वार्ड 9 और 10 में अधिकांश लोग सर्दी, खांसी, बुखार से पीडि़त हैं। पंचायत की मुखिया नीलम देवी ने बताया कि लोगो को पंचायत स्तर पर कोरोना से बचाव की सभी सुविधाएं दी गई है। लेकिन पंचायत में अभी तक कोरोना जांच के लिए एक बार ही शिविर लगाया गया है। जांच के लिए प्रखंड मुख्यालय या दूसरे जाने की समस्या के कारण लोग जांच नहीं करा रहे हैं। सभी ग्रामीण चिकित्सकों से ही अपना इलाज करा रहे हैं।

जांच करवाने पीएचसी व अनुमंडल जाते है लोग

पंचायत के लोगों को कोरोना जांच कराने के लिए सात से दस किलो मीटर दूर मिर्जापुर गांव स्थित पीएचसी और दलसिंहसराय स्थित अनुमंडल अस्पताल जाना पड़ता है। जिससे लोगो को जांच करवाने में भारी परेशानी होती है।

खुली रहती है चाय व ताड़ी की दुकानें

सिमरी गांव में लॉकडाउन का सही से पालन नही होता है। समझदार लोग भले ही बाजार निकलने से परहेज करते है लेकिन अन्य लोग बिना मास्क के ही बाजार में खरीदारी करने के लिए जाते हैं। वे बाजार में सोशल डिस्टेसिंग का भी पालन नहीं करते हैं। शादी और श्राद्ध में भी सामूहिक भोज का आयोजन किया जा रहा है। इधर, गांव में चौक चैराहे से लेकर गलियों में चाय पान नास्ता की दुकानों से लेकर ताड़ी की दुकानें भी खुली रहती है। कोरोना से बचाने के लिए लगाये गये लॉकडाउन से लोगो को कोई मतलब नही है। गांव से प्रखंड तक और दलसिंहसराय अनुमंडल मुख्यालय के लिए खुलने वाली ऑटो में भी आधी सवारी बैठाने के सरकार के आदेश की धज्जी उड़ायी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें