Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsMoghalchak Wins Cricket Tournament Final Against Dhamoun by 74 Runs

फाइनल मे मोगलचक ने धमौन को हरा कर कप जीता

मोहिउद्दीननगर के सिवैसिपुर में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल धमौन और ज्ञान ज्योति क्रिकेट क्लब मोगलचक के बीच हुआ। मोगलचक ने 74 रन से जीत हासिल की। मैन ऑफ़ द मैच सुमित और मैन ऑफ़ द सीरीज अभिषेक को...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSat, 18 Jan 2025 11:20 PM
share Share
Follow Us on

मोहिउद्दीननगर। प्रखंड के सिवैसिपुर मे चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल धमौन और ज्ञान ज्योति क्रिकेट क्लव मोगलचक के बीच खेला गया। जिसमे मोगलचक की टीम ने धमौन को 74 रनो से पराजित कर कप पर कब्ज़ा जमा लिया। मैच मे धमौन के कप्तान ने टॉस जीत कर मोगलचक को बल्लेवाजी का नौता दिया। मोगलचक की टीम निर्धारित 16 ओवर मे 8 विकेट पर 214 रन बनाई। बाद मे बल्लेवाजी के लिए आई धमौन की टीम 16 ओवर मे 7 विकेट के नुकसान पर 139 के रनो पर सिमट गई। मैन ऑफ़ द मैच सुमित और मैन ऑफ़ द सीरीज अभिषेक को दिया गया। सर्वश्रेष्ट बॉलर और बैट्समैन का पुरस्कार क्रमश: ऋषि और रौनक को दिया गया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एज्या यादव ने विजेता और उपविजेता टीम के कप्तान को कप दिया। व्यवस्थापक रोहित यादव, रवि यादव, अबिनाश, राहुल, रौशन व गौतम थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें