कोविड केयर सेंटर व सामुदायिक किचन का विधायक ने लिया जायजा
समस्तीपुर के विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने समस्तीपुर कॉलेज जितवारपुर स्थित कोविड केयर सेंटर तथा कृष्णा हाई स्कूल जितवारपुर स्थित सामुदायिक किचेन...
समस्तीपुर वरीय संवाददाता
समस्तीपुर के विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने समस्तीपुर कॉलेज जितवारपुर स्थित कोविड केयर सेंटर तथा कृष्णा हाई स्कूल जितवारपुर स्थित सामुदायिक किचेन का रविवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोरोना पीड़ित मरीजों के परिजनों तथा जरूरतमंद गरीबों के बीच लगभग 100 पैकेट भोजन वितरित किया। विधायक ने कोविड केयर सेंटर में नोडल पदाधिकारी डॉ. आदित्य कुमार से व्यवस्था की जानकारी लेने बाद उसका जायजा लिया। इसके बाद विधायक ने कोविड केयर सेंटर में बेड तथा ऑक्सीजन सिलेंडर की संख्या बढ़ाने की जरुरत पर बल दिया। उन्होंने जिला प्रशासन से समस्तीपुर कॉलेज स्थित कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजनयुक्त बेडो की संख्या को बढ़ा कर 100 करने की मांग की। उन्होंने कृष्णा हाई स्कूल जितवारपुर में चल रहे सामुदायिक किचन का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता को मेंटन करने और सामुदायिक किचन चला रहे कर्मियों को सफाई और स्वच्छता के साथ खाना बनाने की हिदायत दी। मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष विष्णु राय, युवा राजद के प्रदेश महासचिव सूरज दास, जिला राजद नेता रामकुमार राय, मनोज पटेल, विजय कुशवाहा, युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष शंभू यादव, छात्र राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष शशि यादव उर्फ शशि राज, छात्र राजद जिलाध्यक्ष सतीश यादव, छात्र राजद नेता मुकेश यादव, सुमन कुमार तथा भाकपा माले नेता राजू यादव भी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।