विधायक ने निजी कोष से शुरू किया कोविड केयर सेंटर
प्रखंड के चकबहाउद्दीन में राजद कोविड केयर सेंटर सह सहायता केंद्र शुरू किया गया है। उजियारपुर के विधायक आलोक कुमार मेहता के निजी कोष से संचालित 10...
दलसिंहसराय। प्रखंड के चकबहाउद्दीन में राजद कोविड केयर सेंटर सह सहायता केंद्र शुरू किया गया है। उजियारपुर के विधायक आलोक कुमार मेहता के निजी कोष से संचालित 10 बेडवाले इस केंद्र में ऑक्सीजन कांस्ट्रेटर के साथ ही बीमार या कोरोना के लक्षणवाले मरीजों को परामर्श एवं प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध होगा। श्री मेहता ने रविवार को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि योग्य चिकत्सक से राय लेकर तैयार दवाओं का किट भी बीमार लोगों को देने का कार्य किया जा रहा है। इन दवाओं के सेवन से सर्दी, खांसी, बुखार समेत कोरोना के लक्षणवाले मरीजों को लाभ होगा। बताया कि एक एमबीबीएस तथा एक ग्रामीण चिकत्सक चकबहाउद्दीन केंद्र में स्वयंसेवक के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं। मरीजों को नाश्ता, भोजन देने तथा जांच व इलाज की आवश्यकता होने पर उन्हें सरकारी संस्थान में भेज दिया जाएगा। गांव में कोविड केयर सह सहायता केंद्र खोलने की लोगों ने सराहना की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।