Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsMinor Girl Abduction Case in Musarigarhari Father Alleges Love Jihad

मुसरीघरारी से बहला फुसलाकर नाबालिग लड़की को भगाया

सरायरंजन के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की का अपहरण हुआ है। पीड़ित पिता ने लिखा है कि उनकी पुत्री को दिल मोहम्मद के पुत्र मो. इब्राहिम ने बहला फुसलाकर भगा दिया। उन्होंने आशंका जताई है कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 13 April 2025 01:28 AM
share Share
Follow Us on
मुसरीघरारी से बहला फुसलाकर नाबालिग लड़की को भगाया

सरायरंजन। मुसरीघरारी थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगाए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना को लेकर पीड़ित पिता के लिखित बयान पर शनिवार को मुसरीघरारी थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में पीड़ित पिता ने कहा है कि उनकी नाबालिग पुत्री को सरायरंजन थाना क्षेत्र के भगवतपुर बरईपुरा निवासी दिल मोहम्मद के पुत्र मो . इब्राहिम ने गलत नीयत से बहला फुसलाकर भगा दिया है। भागने वाला युवक उनकी पुत्री को या तो हत्या कर देगा या फिर देह व्यापार की दलदल में धकेल देगा। पीड़ित पिता ने यह भी कहा है कि उनकी पुत्री लव जिहाद का शिकार हो गई है। इस संबंध में मुसरीघरारी थानाध्यक्ष फैजुल अंसारी ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है। घटना की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें