एचएम नहीं, शिक्षक करेंगे एमडीएम का संचालन
समस्तीपुर जिले के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में अब मध्याह्न भोजन का संचालन हेडमास्टर नहीं करेंगे। इसकी जगह चिन्हित शिक्षक इसे संभालेंगे। यह नई व्यवस्था पूसा प्रखंड से शुरू की गई है...
समस्तीपुर। अब जिले के सभी सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक स्कूलों में मध्याह्न भोजन का संचालन हेडमास्टर नहीं करेंगे, बल्कि उन्हीं स्कूलों के चिन्हित शिक्षक करेंगे। इसकी शुरुआत जिले में पूसा प्रखंड से की गई है। इसके लिए विभागीय आदेश पर डीपीओ एमडीएम के निर्देश से पूसा प्रखंड के सभी 83 स्कूलों के हेडमास्टरों से मध्याह्न भोजन योजना का सारा चार्ज लेकर वहीं के चिंहित शिक्षक को दे दिया गया है। उन स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना का खाता चिन्हित शिक्षक व विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव के संयुक्त हस्ताक्षर से बैंक में खोला जा रहा है। पहले हेडमास्टर व उक्त समिति के सचिव के संयुक्त हस्ताक्षर से खाता बैंक में खुला हुआ था।
अगले 13 मई से पूसा के सभी 83 स्कूलों में एमडीएम का संचालन की पूरी व्यवस्था वहां के चिंहित शिक्षक ही देखेंगे। इस प्रखंड में लागू की गई विभाग की उक्त नई व्यवस्था की स्कूलवार समीक्षा के बाद सभी प्रखंडों में भी नई व्यवस्था को लागू कर दिया जाएगा। डीपीओ, एमडीएम सुमित कुमार सौरभ ने बताया कि शिक्षा विभाग के स्तर से लागू किया गया पायलट प्रोजेक्ट के तहत यह नई व्यवस्था लागू की जा रही है। प्रयोग के तौर पर अभी केवल पूसा प्रखंड से इसकी शुरुआत की गई है। अगले एक महीने के बाद सभी स्कूलों में यही व्यवस्था लागू की जानी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।