ताजपुर: मेगा पावर ग्रिड से दूर होगा बिजली संकट
ताजपुर में मेगा पावर ग्रिड सब स्टेशन का निर्माण तेजी से चल रहा है। यह प्रोजेक्ट 150 करोड़ की लागत से तैयार होगा, जिससे ताजपुर और आसपास के इलाकों में निर्बाध बिजली मिलेगी। इससे कृषि कार्य में प्रगति...
ताजपुर: मेगा पावर ग्रिड से दूर होगा बिजली संकट ताजपुर, निसं। रामापुर महेशपुर चौर में मेगा पावर ग्रिड सब स्टेशन निर्माण का तेजी से जारी है। इसके बनने व चालू हो जाने के बाद ताजपुर के साथ ही जिले में कई इलाकों को निर्बाध बिजली मिल सकेगी। पावर ग्रिड सब स्टेशन के प्रोजेक्ट मैनेजर मो. दानिश ने बताया कि ग्रिड स्टेशन का निर्माण एक एजेंसी द्वारा किया जा रहा है।
करीब सवा सौ करोड़ की लागत से निर्माण कार्य पूरा होगा। बताया कि यह एक प्रकार का मेगा प्रोजेक्ट है। पावर ग्रिड से उजियारपुर के अलावे वैशाली जिले के गोरौल से 220 किलोवाट इनपुट मंगाई जाएगी। इसके बाद यहां से 132 व 33 किलोवाट बिजली सरायरंजन समेत जिले के अन्य जरुरत वाले स्थानों आउटपुट की जाएगी। लगभग 22 एकड़ से अधिक भूमि पर इस भारी भरकम प्रोजेक्ट का निर्माण कराया जा रहा है। प्रोजेक्ट स्थल के थोड़ी दूर बगल से ही निर्माणाधीन बख्तियारपुर ताजपुर महासेतु मार्ग गुजरता है।
बताया गया कि प्रोजेक्ट स्थल पर मशीन, टावर के अलावे कंट्रोल रूम का निर्माण किया गया है। ऑफिस के अलावे रेसीडेंसियल क्वार्टर का निर्माण भी कराया जाएगा। बताया गया कि इलाके को निर्बाध बिजली मिलने से क्षेत्र में कृषि कार्य में भी प्रगति होगी। नियमित बिजली आपूर्ति से समय पर सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो जाने से पैदावार में भी वृद्धि होगी। अगले वर्ष मार्च 2025 तक कार्य पूरा कर चार्जिंग चालू करने का लक्ष्य दिया गया है।
स्थानीय स्तर पर कुछ लोगों ने अत्यधिक धूल से परेशानी बढ़ने की बातें कही। फसल नुकसान होने की भी शिकायत की। इसपर प्रोजेक्ट मैनेजर ने कहा कि पानी का छिड़काव कराया जाता है। बगल में फोरलेन का भी कार्य चल रहा है। उसके कारण भी धूल उड़ती रहती है। बीडीओ गौरव कुमार ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व जिला के वरीय पदाधिकारी के साथ प्रोजेक्ट स्थल का मुआयना किया गया है। कार्य चल रहा है। निर्धारित समय में कार्य पूरा करने को निर्देशित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।