Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsMeeting Highlights Benefits of PM Matru Vandana and CM Kanya Utthan Schemes

लाभुकों के आवेदन को करें ऑनलाइन

बाल विकास परियोजना कार्यालय में सेविकाओं की बैठक हुई, जिसमें डीपीओ सुनीता ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना पर चर्चा की। लाभुकों को समय पर लाभ देने और जागरूकता बढ़ाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSat, 18 Jan 2025 01:58 AM
share Share
Follow Us on

पूसा। बाल विकास परियोजना कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को सेविकाओं की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता डीपीओ सुनीता ने की। बैठक में सीडीपीओ ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना व मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना पर चर्चा करने के बाद समय पर लाभुकों को लाभ दिलाने का निर्देश दिया। उन्होंने योजना का लाभ लेने के लिए लाभुकों को जागरूक करने की भी हिदयात दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ बंदना योजन के तहत प्रथम गर्भवती महिलाओं को 6 हजार रुपए का लाभ तीन किस्त में दिया जाता है। वही मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत जन्म से दो वर्ष तक की दो कन्याओं को दो हजार रुपए दिए जाते है। मौके पर सीडीपीओ सबा सुल्ताना, सुपरवाइजर स्मिता कुमारी, अमृता कुमारी, गीता कुमारी, मधु कुमारी, नमिता कुमारी, सांख्यिकी सहायक सोनी कुमारी, कार्तिकेय कृष्ण, गौरव कुमार, विकास कुमार ठाकुर, रामबाबू राम आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें