Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरMassive Gathering of Devotees for Ganga Snan on Kartik Purnima

कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा में लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी

कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए गंगा के घाटों पर सुबह से दोपहर तक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़़ी रही। बूढ़ी गंडक व बागमती में भी बड़ी संख्या में महिला

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरFri, 15 Nov 2024 10:42 PM
share Share

समस्तीपुर, हिटी। कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए गंगा के घाटों पर सुबह से दोपहर तक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़़ी रही। बूढ़ी गंडक व बागमती में भी बड़ी संख्या में महिला वा पुरूष श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगायी। इससे नदियों की ओर जाने वाले रास्तों पर जाम भी लगा। बउ़़ी संख्या में लोग गंगा स्नान के लिए ट्रेन से सिमरिया व झमटिया भी गये। पटोरी में गंगा स्नान के कारण चांदपुर धमौन, बुलगानीन घाट, रुन्नी भूंईया घाट, हरपुर सैदाबाद घाट, सरारी घाट आदि में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। गुरुवार शाम से ही गंगा स्नान के लिए लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। इससे गंगा घाट की ओर जाने वाली सभी सड़कें भीड़ से पटी रही। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने गंगा मईया की पूजा-अर्चना की तथा गंगा आरती की। श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण गंगा घाट की ओर जाने वाली सड़कों एवं गंगा तटों पर बाजार व मेले सा दृश्य बन गया था। इसमें सर्वाधिक पूजन सामग्री, शृंगार प्रसाधन, गंगा जल ले जाने के लिए प्लास्टिक के गैलन, घरेलू सामान व नास्ते की दुकानें थीं। मोहनपुर प्रखंड में भी गंगाघाटों पर स्नान के लिए भीड़ उमड़ी। महनार-मोहिउद्दीननगर मुख्य मार्ग के समीप स्थित सरारी घाट, रसलपुर के सीढ़ी घाट व बाबा बालनाथ मंदिर घाट पर श्रद्धालुओंं की अधिक भीड़ दिखी। इसके अलावा बघड़ा,डुमरी दक्षिणी, जौनापुर व मटिऔर स्थित फोरलेन पुल घाट पर भी स्नान के लिए लोग पहुंचे। इससे बारह बजे तक महनार-मोहिउद्दीननगर पथ पर गाड़ियों और पैदल लोगों की अधिक भीड़ रही। पत्थरघाट चौक पर रह-रहकर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी। पत्थर चौक और भीड़वाले घाटों पर पुलिस की चौकसी देखी गयी। एसडीआरएफ की नौका भी नदी में गश्त लगाती रही। इधर, शहर, कल्याणपुर, वारिसनगर व रोसड़ा प्रखंड में बूढ़ी गंडक और बागमती में भी लोगों ने आस्था की डुबकी लगायी।

बाबा केवल स्थान में लगा मेला

मोरवा। बाबा केवल स्थान में कार्तिक पूर्णिमा पर शुक्रवार को भव्य मेला लगा। इसमें शामिल होने के लिलए दूरदरात के इलाके के श्रद्धालुओं का गुरुवार रात से ही आगमन शुरू हो गया था जो शुक्रवार को अहले सुबह तक जारी रहा। श्रद्धालुओं द्वारा कमलाघाट में स्नान के बाद माता कमला एवं बाबा केवल महाराज की पूजा अर्चना की। मेला समिति सचिव उमेश कुमार सहनी ने बताया कि देर शाम तक श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। भीड़ को लेकर हलई पुलिस मुस्तैद थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें