शार्टसर्किट से गोदाम में लगी आग, लाखों की क्षति
ताजपुर के भेरोखड़ा पोद्दार टोली में चंद्रभूषण पोद्दार के गोदाम में अचानक आग लग गई। इससे लाखों की क्षति हुई, जिसमें आयुर्वेदिक सामान और वाहन जलकर खाक हो गए। स्थानीय लोगों ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास...
ताजपुर, निज संवादतदाता। ताजपुर थाना अंतर्गत भेरोखड़ा पोद्दार टोली में बीती रात चंद्रभूषण पोद्दार के गोदाम में अचानक आग लग गई। इससे लाखों की क्षति हुर्द। गोदाम में आयुवेर्दिक कंपनी के दर्जनों कार्टन तेल, साबुन, क्रीम आदि सामान के अलावे बुलेट व स्कूटी सभी जलकर स्वाहा हो गयी। बताया गया है कि अगलगी की यह घटना देर रात हुई। गोदाम से आग की लपट एवं धुआं बाहर निकलते देख आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गयी। लोगों के शोर मचाने पर अन्य लोग जुटे और आग बुझाने की कवायद शुरू की। आनन फानन में लोगों ने मेन गेट का ताला तोड़ पानी का मोटर, बोरिंग चलाकर आग पर काबू पाया। इस संबंध में गृहस्वामी चंद्रभूषण पोद्दार ने बताया कि शार्टसर्किट के कारण गोदाम में अचानक लग गई। इससे मकान की दीवार झूलस जाने से उसमें हल्की दरारे हो गई है। कुल मिलाकर तीन लाख से अधिक की क्षति हुई है। घटना के बारे में थाना में लिखित आवेदन दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।