Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsMassive Fire at Government Skill Development Center in Shahpur Patori Caused by Short Circuit

पटोरी के कौशल विकास केंद्र में लगी भीषण आग

शाहपुर पटोरी में गवर्नमेंट कौशल विकास केंद्र में सोमवार रात शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। इस घटना में लगभग 30 लाख रुपये के उपकरण जलकर राख हो गए। आग लगने की सूचना गार्ड ने पुलिस को दी, जिसके बाद फायर...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 1 Jan 2025 02:11 AM
share Share
Follow Us on

शाहपुर पटोरी। पटोरी प्रखंड कार्यालय परिसर में अवस्थित गवर्नमेंट कौशल विकास केंद्र में सोमवार की रात शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। इस घटना में फाइबर शीट्स से निर्मित प्री-फैब भवन, 22 कंप्यूटर, 20 से अधिक क्विक मोबाइल, प्रोजेक्टर, इन्वर्टर , स्टेबलाइजर , बैट्री, फर्नीचर समेत लगभग 30 लाख रुपए मूल्य के उपकरण व उपस्कर जलकर राख में तब्दील हो गए। घटना रात लगभग दो बजे की बताई गई है। वहां मौजूद गार्ड ने इसकी सूचना तुरंत 112 पुलिस टीम को दी। पुलिस टीम से इसकी सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड टीम वहां पहुंची तथा एक घंटे की मशक्कत के बाद आज पर काबू पाया। कौशल विकास केन्द्र के कॉर्डिनेटर रजनीश कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम 4:40 बजे सीसीटीवी कैमरों के इलेक्ट्रीक कनेक्शन को छोड़कर केन्द्र के अंदर की बिजली काट कर वे अपने आवास पर चले गए थे। रात दो बजे उन्हें मोबाइल पर किसी व्यक्ति ने कौशल विकास केंद्र में आग लग जाने की जानकारी दी। फाइबर शीट से बने भवन के साथ ही अधिकांश इलेक्ट्रीक उपकरण व फर्नीचर तेजी से आग की चपेट में आकर धू-धू कर जलने लगे। इससे आग ने वीभत्स रूप धारण कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें