Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरMassive Crowds of Women at Ganga Snan for Chhath Festival in Shahpur Patori

गंगास्नान को उमड़ी व्रतियों की भीड़

शाहपुर पटोरी और मोहनपुर में मंगलवार को गंगा स्नान के लिए महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी। छठ व्रत के लिए व्रतियों ने गंगा में डुबकी लगाई और पूजा अर्चना की। स्नान के कारण गंगा तट पर मेले सा माहौल था, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 6 Nov 2024 01:16 AM
share Share

शाहपुर पटोरी/मेहनपुर, हिटी। पटोरी व मोहनपुर प्रखंड में गंगा स्नान के लिए मंगलवार को नदी किनार व्रती महिलाओं की अपार भीड़ उमड़ी। बरसों से चली आ रही परंपरा के अनुसार छठ व्रत करने के पूर्व व्रतियों में गंगा में डूबकी लगाने की होड़ लगी हुई थी। इससे गंगा नदी की ओर जाने वाले सभी रास्तों में महिला व्रतियों की भीड़ लगी हुई थी। इसके कारण पटोरी प्रखंड के चांदपुर धमौन, बुलगानीन घाट, रुन्नी भूंईया घाट, हरपुर सैदाबाद घाट आदि में श्रद्धालु एवं व्रतियों की भीड़ लगी रही। वैसे गंगा स्नान का यह सिलसिला दीपावली के अगले ही दिन से शुरू हो गया था। छठ व्रतियों ने पवित्र गंगा नदी में डुबकी लगाई तथा गंगा मैया की पूजा अर्चना के बाद अपने-अपने घर लौट कर नहाए- खाए एवं कद्दू-भात का अनुष्ठान पूरा किया। गंगा स्नान के कारण गंगा तटों पर मेले सा दृश्य हो गया था। मोहनपुर में भी गंगा स्नान के लिए गंगा घाटों पर नहाय-खाय के दिन पटोरी, शिउरा, चकसाहो, बस्ती, टांरा, अन्दौर ,मोहिउद्दीन नगर से भी बड़ी संख्या में आयी थीं। इससे दिन के 11 बजे तक महनार-मोहिउद्दीन नगर मुख्य मार्ग पर जाम जैसी स्थिति रही। स्नानार्थियों की सर्वाधिक भीड़ सरारी घाट,रसलपुर के सीढ़ी घाट और बाबा बालनाथ घाट पर देखी गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें