अनुकंपा की नौकरी के लिए विवाहिता की हत्या
रेलवे में नौकरी कर रहे दिवंगत भाई की जगह अनुकंपा पर नौकरी पाने के लिए पटोरी में ससुराल वालों ने विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी। साक्ष्य छिपाने के लिए आनन-फानन में बुलगानीन गंगा घाट पर शव की...
रेलवे में नौकरी कर रहे दिवंगत भाई की जगह अनुकंपा पर नौकरी पाने के लिए पटोरी में ससुराल वालों ने विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी। साक्ष्य छिपाने के लिए आनन-फानन में बुलगानीन गंगा घाट पर शव की अंत्येष्टि की जा रही थी। इसी बीच मायके वालों की सूचना पर पहुंची पटोरी पुलिस ने चिता से शव को कब्जे में ले लिया। इस मामले में मृतका पूजा कुमारी (20) की मां मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर बस्ती, टारा निवासी स्व. रंजीत राय की पत्नी पूनम देवी ने गला दबाकर हत्या करने की एफआईआर पटोरी थाने में दर्ज कराई है।
एफआईआर में पूनम ने इस घटना में पूजा के ससुर पटोरी थाना क्षेत्र के चांदपुर धमौन निवासी सुरेश राय, सास मीरा देवी, देवर पवन कुमार राय, प्रकाश कुमार राय, पंचम कुमार राय, प्रवीण कुमार राय को नामजद किया है। त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष गगन कुमार सुधाकर ने नामजद अभियुक्त प्रवीण को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दर्ज एफआईआर के अनुसार पूजा की शादी पटोरी थाना के चांदपुर धमौन निवासी सुरेश राय के बड़े पुत्र पंकज कुमार से 10 मई 2017 को हुई थी। उसका पति रेलवे अहमदाबाद में ग्रुप-डी की नौकरी करता था। इसी वर्ष नवम्बर माह में हार्ट अटैक से पंकज की मौत हो गई। पंकज की मौत के बाद उसकी जगह अनुकंपा पर उसकी पत्नी पूजा को नौकरी दिलाने की प्रक्रिया शुरू होने वाली थी। पूजा के ससुराल वालों की इच्छा थी कि यह नौकरी पंकज के छोटे भाई पवन को मिले। इसके कारण ससुराल वालों ने गला दबाकर पूजा की हत्या कर दी ताकि पवन को उसके बड़े भाई की जगह अनुकंपा पर रेलवे में नौकरी मिल जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।