Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsMahashivratri Preparations Thousands Expected at Shiv Temples with Special Arrangements

20 क्विंटल फूलों से होगा बाबा थानेश्वरनाथ का भव्य शृंगार

समस्तीपुर में महाशिवरात्रि के लिए शिव मंदिरों में तैयारियाँ शुरू हो गई हैं। बाबा थानेश्वरनाथ मंदिर की सफाई पूरी हो चुकी है और 50,000 से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। फूलों की विशेष सजावट के...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSat, 22 Feb 2025 02:24 AM
share Share
Follow Us on
20 क्विंटल फूलों से होगा बाबा थानेश्वरनाथ का भव्य शृंगार

समस्तीपुर। महाशिवरात्रि को लेकर शिव मंदिरों में तैयारी शुरू हो गई है। शहर स्थिति बाबा थानेश्वरनाथ मंदिर की साफ -सफाई का कार्य पूरा कर लिया गया है। महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ेगा। करीब 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के यहां पहुंचने की संभावना है। मंदिर को सजाने के लिए 20 क्विंटल गेंदा के फूलों का ऑर्डर दिया गया है। फूलों की खेप वाराणसी व कोलकाता से आएगी। इसके अलावे बाबा के महाशृंगार के लिए भी विशेष रूप से फूलों की बुकिंग की गई है। मंदिर कमेटी ने इस वर्ष जलाभिषेक के लिए विशेष प्रबंध करने में जुटा है। महिला व पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग -अलग कतार लगाई जाएगी। मंदिर कमेटी के स्वयं सेवक सुरक्षा को लेकर तैनात रहेंगे।

शिव और सिद्ध योग का संयोग: फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। इस वर्ष 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि का पर्व एक विशेष ज्योतिषीय संयोग में पड़ रहा है। इससे भगवान शिव की कृपा भक्तों पर विशेष रूप से बरसने की संभावना है। इस शुभ दिन पर भक्त उपवास, रुद्राभिषेक और विशेष पूजा-अर्चना करके भगवान शिव की कृपा प्राप्त करेंगे। इस वर्ष महाशिवरात्रि पर शिव योग और सिद्ध योग जैसे दुर्लभ संयोग बन रहे हैं। ये योग भगवान शिव की उपासना के लिए अत्यंत शुभ माने जाते हैं।

कल्याणपुर प्रखंड के क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न जगह पर 26 फरवरी को महाशिवरात्रि को लेकर श्रद्धालुओं ने तैयारी शुरू कर दी है।

बाबा तिलकेश्वर नाथ महादेव तीरा जटमलपूर के परिसर में शुक्रवार को पूजा कमेटी सहित श्रद्धालुओं की बैठक हुई। इसमें महाशिवरात्रि को लेकर शिव मंदिर की सजावट, रोशनी की व्यवस्था आदि अन्य विषय पर चर्चा की गई। साथ ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी प्लान तैयार किया गया। जदयू नेता रामचंद्र राय फौजी, पूर्व मुखिया रंजन चौधरी, पप्पू मिश्र, कन्हाई ठाकुर ने कहा कि यहां 5 दिनों तक मेला लगता है। इसमें काफी दूर दराज से श्रद्धालु पूजा करने पहुंचते है। इसको लेकर इस बार बेहतर प्लान तैयार किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें