Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsLoss of over two lakhs in fire incident

अगलगी की घटना में दो लाख से अधिक की क्षति

कमतौल | संवाद सूत्र जाले थाना क्षेत्र के रेवढ़ा गांव स्थित पंकज कुमार पटेल के

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 17 March 2021 03:51 AM
share Share
Follow Us on

कमतौल | संवाद सूत्र

जाले थाना क्षेत्र के रेवढ़ा गांव स्थित पंकज कुमार पटेल के बाइक स्पेयर पार्ट्स की दुकान में बीते 12 मार्च की रात अचानक आग लग गई। इस घटना में उनकी दुकान में रखे आठ हजार नगद समेत दो लाख रुपये मूल्य के सभी स्पेयर पार्ट्स जलकर खाक हो गये। घटना को लेकर पीड़ित ने जाले थाना में आवेदन दिया है। इसमें उन्होंने बताया है कि वे सात बजे शाम में दुकान को बंद कर अपने घर चले गए।कुछ देर बाद आग लगने का शोर सुनकर घर से बाहर निकले। तब देखा कि उनकी दुकान में आग लगी है और स्थानीय लोग आग को अपने काबू में करने का प्रयास कर रहे हैं। लोगों ने काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। लेकिन दुकान में रखे नगदी समेत स्पेयर पार्ट्स को नहीं बचाया जा सका।

आग लगने से तीन घर जलकर राख :

बेनीपुर। प्रखंड के रमौली गांव में बीती रात आग लगने से तीन घर जल गये। बारह हजार नगद सहित हजारों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी। सूत्रों के मुताबिक चलित्तर मुखिया के घर से खाना बनाने के दौरान आग की चिंगारी निकलने से उसका घर जल गया तथा इसके लपेट में आने से विलटू मुखिया, झिंगूर मुखिया का भी घर जल गया। ग्रामीणों ने बताया कि तीन परिवार के लोगों को बारह हजार रुपये नगद तथा कपड़ा, बर्तन, अनाज आदि हजारों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। सीओ भुवनेश्वर झा ने पूछने पर बताया कि दो लोगों का घर जला है। ्र

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें