ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केन्द्र में की तालाबंदी

समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड की टभका पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 76 में शुक्रवार को ग्रामीणों ने तालाबंदी कर दी। ग्रामीण आमसभा में लिए गए निर्णयों के विरूद्ध आंगनबाड़ी सेविका की बहाली...

हिन्दुस्तान टीम समस्तीपुरFri, 16 June 2017 05:18 PM
share Share

समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड की टभका पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 76 में शुक्रवार को ग्रामीणों ने तालाबंदी कर दी। ग्रामीण आमसभा में लिए गए निर्णयों के विरूद्ध आंगनबाड़ी सेविका की बहाली किये जाने से आक्रोशित हैं। टभका पंचायत के पूर्व मुखिया अभयचन्द मिश्र ने गुरुवार को ही सीडीपीओ को आंगनबाड़ी केन्द्र में तालाबंदी करने के संबंध में सूचना दी थी। उन्होंने आंगनबाड़ी सेविका की बहाली की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की थी। ग्रामीणों ने बताया कि आम सभा में दो आवेदिकाओं पर आयी आपत्ति के निराकरण के लिए डीपीओ से मार्गदर्शन लेने व मार्गदर्शन आने के बाद पुन: आम सभा कर बहाली करने का निर्णय लिया गया था। परन्तु इस निर्णय के विपरीत बहाली कर ली गयी, जो अवैध है। सीडीपीओ ममता कुमारी ने बताया कि बहाली नियमानुकूल हुई है। वैसे मामले की जांच की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें