Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsLocal MLA Inaugurates Road Construction in Tajpur Amidst Villagers Concerns Over Quality

सड़क निर्माण कार्यारंभ करने पहुंचे विधायक से ग्रामीणों ने की शिकायत

ताजपुर में विधायक रणविजय साहू ने 70.65 लाख रुपये की लागत से एक किलोमीटर सड़क निर्माण का कार्यारम्भ किया। ग्रामीणों ने घटिया सामग्री के प्रयोग और फसल के नुकसान के बारे में शिकायत की। विधायक ने निर्माण...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरTue, 15 April 2025 11:15 PM
share Share
Follow Us on
सड़क निर्माण कार्यारंभ करने पहुंचे विधायक से ग्रामीणों ने की शिकायत

ताजपुर। प्रखंड क्षेत्र के माधोपुर दिघरुआ पंचायत में ताजपुर चकपहाड़ आरसीडी पथ स्थित महादेव स्थान से बढ़ई टोला तक 70.65 लाख रूपये की प्राक्कलित राशि से बननेवाली एक किलोमीटर सड़क का कार्यारम्भ स्थानीय मोरवा विधायक रणविजय साहू ने फीता काट कर किया। वहीं मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने विधायक से संवेदक द्वारा सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग करने को लेकर जमकर हंगामा किया। विधायक ने कहा कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मानक के अनुरूप ही निर्माण कार्य करना होगा। ग्रामीणों ने सड़क किनारे लगे हुए मक्के आदि फसल की भूमि से एवं टोले में निजी भूमि से मिट्टी काटकर सड़क में भरे जाने को लेकर भी शिकायत की। ग्रामीणों का कहना था कि मिट्टी काटने से बर्बाद हुई फसल का मुआवजा देना होगा। विधायक ने इसके लिए मौके पर मौजूद निर्माण एजेंसी के मुंशी को कड़ी डांट पिलाते हुए सड़क किनारे लगी फसल को बिना नुकसान पहुंचाए कार्य करने की सख्त हिदायत दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें