सोने का जेवर छीनकर भाग रहे दो गिरफ्तार
शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन के पास दो युवकों ने एक महिला से सोने की चेन और मंगलसूत्र छीनने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और पटोरी पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गए युवकों की पहचान...

शाहपुर पटोरी। शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन के पश्चिमी रेलवे क्रॉसिंग के समीप एक महिला से सोने की चेन व मंगलसूत्र छीन कर भाग रहे दो अपराधियों को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पटोरी पुलिस को सौंप दिया। छीनतई की घटना में शामिल दोनों युवकों की पहचान विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के लहेरिया चौक, मऊ बाजार निवासी सुरेश साह के पुत्र राज सोनी एवं जितेंद्र साह के पुत्र सूरज सोनी के रूप में की गई है। पकड़े गए युवकों के पास से मंगलसूत्र व बाइक भी पुलिस ने बरामद कर ली है। पटोरी पुलिस ने पकड़े गए दोनों युवकों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
इस संबंध में सिरदिलपुर उसराहा निवासी राम प्रवेश राय के पुत्र अजय कुमार राजा के बयान पर पटोरी थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है। दर्ज एफआईआर में अजय ने लिखा है कि वह अपनी दो बहनों के साथ बाइक पर सवार होकर बाजार से घर लौट रहा था। वापसी के क्रम में शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन की पश्चिमी रेलवे क्रॉसिंग बंद रहने के कारण वह रेलवे क्रॉसिंग के पास ठहर कर रेलवे क्रॉसिंग खुलने का इंतजार करने लगा। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक उसके पास पहुंचा। उनमें एक युवक बाइक से उतर गया और दूसरा युवक बाइक को घूमाकर चालू स्थिति में ही रख कर बैठा रहा। बाइक से उतरने वाला युवक अजय की बाइक के समीप आया और बाइक पर बैठी उसकी दीदी संगीता देवी के गले से एक मंगलसूत्र एवं सोने का चेन छीन कर भागने लगा। जल्दबाजी में बाइक पर बैठने के दौरान वह गिर गया। शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया। उसके पास से मंगलसूत्र बरामद कर लिया गया। दूसरा युवक दौड़कर भागने लगा, वहां मौजूद लोगों ने उसका पीछा कर उसे भी पकड़ लिया। काफी खोजबीन के बाद भी सोने का चेन बरामद नहीं हो सका। अनुमान किया जाता है कि छीनतई के बाद अपराधियों ने सोने की चेन कहीं आसपास की झाड़ी में फेंक दिया। वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने घटना की सूचना पटोरी पुलिस के 112 टीम को दी। पुलिस की टीम ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अपराधियों की बाइक जब्त कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।