बलान नदी उड़ाही पर विधायक ने दिया बल
विभागीय मंत्रियों के साथ मंगलवार को विधायकों की हुई प्रमंडलीय वर्चुअल बैठक में उजियारपुर के विधायक आलोक मेहता ने कई मांगों पर प्रकाश...
दलसिंहसराय। निज संवाददाता
विभागीय मंत्रियों के साथ मंगलवार को विधायकों की हुई प्रमंडलीय वर्चुअल बैठक में उजियारपुर के विधायक आलोक मेहता ने कई मांगों पर प्रकाश डाला। उन्होंने जल संसाधन विभाग से दलसिंहसराय स्थित बलान नदी की उड़ाही के साथ ही उसे दुरुस्त करने की मांग की जिससे नदी में जल का बहाव बना रहे। नदी के दोनों किनारों से अतिक्रमण हटाने, वाटर पार्क एवं पर्यटन स्थल विकसित करने की मांग को फिर से दुहराया।
उन्होंने याद दिलाया कि उक्त प्रस्ताव जिला प्रशासन के माध्यम से नगर पंचायत ने सरकार को पूर्व में भी भेजा है। वहीं पथ निर्माण विभाग से काली चौक से केराय पुल होते हुए अंगार घाट एवं विशनपुर से गावपुर होते हुए दलसिंहसराय सड़क को पीडब्ल्यूडी में लिए जाने की मांग को स्वीकार करने पर विभाग को साधुवाद दिया एवं इसे शीघ्र पूर्ण करवाने की मांग की। ग्रामीण कार्य विभाग से उन्होंने बाबूलाल चौक से धमुआ, बाबुपोखर महिसारी से निकसपुर एवं सातनपुर से उजियारपुर स्टेशन होते हुए बेलारी तक के लिए अति शीघ्र सड़क निर्माण कराने की मांग की। इसके अलावे अन्य स्वीकृत सड़कों का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने की मांग की। वहीं उन्होंने लघु जल संसाधन विभाग से सभी तालाबों में सोलर वाटर पम्प लगाने का प्रस्ताव दिया। कहा कि इससे सालों भर तालाब में पानी रहे और मत्स्य पालन, पशुओं व खेतों के लिए पानी उपलब्ध रह सकेगा।
स्वास्थ्य उपकेंद्र पर जांच व इलाज की हो व्यवस्था
दलसिंहसराय। कोरोना के संकट काल मे अधिकाधिक लोगों को जनस्वास्थ्य की सुविधा देने के लिए सभी स्वास्थ्य उपकेंद्र पर जांच व इलाज की व्यवस्था की मांग सुनीता शर्मा ने की है। उन्होंने कहा कि इससे सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी सुविधा होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।