Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरLand Dispute Leads to Violent Clash in Warisnagar Multiple Injured

भूमि विवाद में दो पक्षों में मारपीट, महिला समेत कई जख्मी

वारिसनगर के सारी गांव में भूमि विवाद के चलते दो पक्षों में मारपीट हुई, जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हुए। महिला मंजू कुमारी ने आरोप लगाया कि खेत में काम करते समय उसे परेशान किया गया। दोनों पक्षों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरMon, 11 Nov 2024 10:44 PM
share Share

वारिसनगर, निज संवाददाता। मथुरापुर थाना क्षेत्र के सारी गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसमेंे महिला समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये। इस मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाने में आवेदन दिया है। एक पक्ष की मंजू कुमारी ने आवेदन में कहा है कि वह अपने खेत में ढैचा कटवाने गईं थी। उस दौरान देखा कि मेरा खेत जोत रहा है। जिसका विरोध करने पर मेरे साथ बदसलुकी की गयी। हल्ला सुनकर बचाने आयी पुत्री ईशा कुमारी को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया। इस मामले में रंजीत मिश्रा, वंदना मिश्रा, दिव्यांशु राज, दिव्या राज के अलावे चार-पांच को आरोपी बताया है। वहीं दूसरे पक्ष की वंदना मिश्र ने प्राथमिकी के लिए दिये गये आवेदन में कहा है कि घर पर खाना खा रहे थे। उसी समय कुछ लोग गाली देते हुए घर में घुसकर मारपीट करने लग्े। बचाने आये पुत्र दिव्या मिश्र, प्रिंस कुमार को भी जख्मी कर दिया। इस मामले में अनिल कुमार, मंजू कुमारी सोनाली कुमारी, काजल कुमारी, प्रशांत कुमार व ईशा कुमारी को आरोपित किया गया है। घटना का कारण जमीन विवाद बताया गया है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि दोनों आवेदन की जांच की जा रही है। केस की आईओ सुप्रिया आर्या ने आरोपी रंजीत मिश्रा को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें