Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsLakhs wheat crop burnt by fire in Singhia and Morwa

सिंघिया और मोरवा में आग से लाखों की गेहूं की फसल जली

सिंघिया/मोरवा | निज संवाददाता जिले के सिंघिया और मोरवा प्रखंड में आग लगने से...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरFri, 2 April 2021 11:31 PM
share Share
Follow Us on

सिंघिया/मोरवा | निज संवाददाता

जिले के सिंघिया और मोरवा प्रखंड में आग लगने से गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी। दोपहर में हुई अगलगी की इन घटनाओं को कारण बीड़ी या स्िंागरेट पीकर फेंकना बताया गया है। सिंघिया में पांच बीघा और मोरवा में दस कठ्ठे में लगी गेहूं की फसल जल गयी।

सिंघिया की नीरपुर भरारिया पंचायत स्थित बसुदेवा चौर में शुक्रवार दोपहर अचानक आग लग जाने से पांच बीघा से अधिक खेत में लगी गेहूं की फसल के साथ ही काटकर खेत किनारे रखी फसल जलकर राख हो गयी। इससे प्रभावित किसान को लाखों की क्षति हुई है। बताया गया है कि एक महिला रामकिशोर सिंह के गेहूं के खेत में थ्रेसरिंग करने के बाद जमा गेहूं की ढेरी पर बीड़ी पी कर फेक दी थी, जिसकी चिंगारी से ढेरी में आग लग गयी। धुंआ के साथ ही आग की लपट उठने पर लोग जब तक आग पर काबू करते तब तक तेज पछुआ हवा के झोकों के कारण बगल के गेहूं के खेत तक आग पहुंच गयी। उसके बाद देखते ही देखते बसुदेवा गांव के लटूरन सिंह, मनोज कुमार सिंह, नवल कुमार सिंह, शमशेर सिंह, रामबाबू सिंह के पांच बीघा में तैयार गेहूं जल कर स्वाहा हो गयी। सूचना पर पहुंचे अग्निशमन दल के सदस्यों ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। अगलगी की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष पंकज कुमार, सीओ संतोष कुमार समेत कई जनप्रतिनिधि भी घटनास्थल पर पहुंच पीड़ित के सहयोग में जुट गए। सीओ संतोष कुमार ने बताया कि सीआई को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। जांच रिपोर्ट के आलोक में पीड़ित किसानों को मुआवजा दिया जायेगा।

इधर, मोरवा प्रखंड के धर्मपुर बांदे पंचायत में भी आग लगने से पचास हजार से अधिक कीमत की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों का कहना था कि गेहूं के खेत में मजदूरों ने बीड़ी या सिगरेट पीकर फेंक दिया था जिससे अगलगी की घटना हुई। लगभग दस कट्ठे में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है। अग्निपीड़ित किसान शंकर पांडेय को हजारों की क्षति हुई। आग लगने की सूचना मिलते ही उप प्रमुख रेखा देवी,जिला पार्षद तारकेश्वर पासवान आदि ने इसकी जानकारी सीओ व बीडीओ को दी। सीओ प्रीति लता ने कर्मचारी भेज घटना की जांच करायी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें