Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsKinnar Community Protests Police Inaction After Assault Incident in Musarigarhari

किन्नर समुदाय ने सड़क जमकर किया हंगामा

मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में किन्नर समुदाय के साथ मारपीट के मामले में कार्रवाई न होने पर किन्नरों ने चौराहा जाम किया। इस घटना से यातायात प्रभावित हुआ और थाने पर हंगामा हुआ। किन्नरों ने पुलिस कर्मियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 29 Jan 2025 01:17 AM
share Share
Follow Us on
किन्नर समुदाय ने सड़क जमकर किया हंगामा

सरायरंजन, निज संवाददाता। मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में किन्नर समुदाय के लोगों के साथ मारपीट मामले में कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगा मंगलवार को सैकड़ों किन्नरों ने मुसरीघरारी चौराहा जाम करने के साथ मुसरीघरारी थाना पर हंगामा किया। इससे अफरातफरी मची रही। सड़क जाम से मुसरीघरारी चौराहे पर एनएच पर वाहनों का परिचालन बाधित होने के अलावा शहर में यातायात पर विपरीत प्रभाव पड़ा। थाने पर हंगामा के दौरान बहस के बाद किन्नरों ने एक पुलिस कर्मी को खदेड़ भी दिया। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की। बाद में मुसरीघरारी थाना अध्यक्ष ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन देकर सभी को शांत करा जाम हटवाया। जिसके बाद यातायात सुचारू हो सका। विदित हो कि तीन दिन पूर्व मुसरीघरारी थाना के बी एलौथ में बधाई मांगने के दौरान विवाद होने पर किन्नरों व गृहस्वामी के परिवार के बीच मारपीट हुई थी। जिसमें दोनों पक्ष के आधा दर्जन लोग जख्मी हुए थे। इस मामले में गृहस्वामी के बयान पर पुलिस ने किन्नरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। जिससे किन्नर समुदाय के लोग आक्राशित थे। सड़क जाम की अगुवाई कर रही रूपा किन्नर ने बताया कि मुसरीघरारी थाना अंतर्गत बी ऐलौथ में मोहम्मद आले के यहां बच्चा पैदा हुआ था। सूचना पर किन्नरों की टोली उनके घर पहुंच नाच गाना करने के बाद बख्शीश मांगा। उन्होंने बताया कि बख्शीश मांगने पर मोहम्मद आले के परिवार के लोगों ने लाठी डंडे से किन्नरों की टोली पर प्रहार कर दिया, जिसमें कई किन्नर जख्मी हो गए थे। सभी ल्का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया लेकिन इस मामले में अब तक पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की है। दूसरी ओर गृहस्वामी के परिवार के लोगों का कहना था कि बधाई के नाम पर किन्नर जबरन 11 हजार रुपए मांग रहे थे। पैसा देने से इनकार करने पर दो ऑटो से आए किन्नरों ने मारपीट के साथ तोड़फोड़ मचाना शुरू किया। बच्चा को भी लेकर भागने लगे। हल्ला पर जुटे ग्रामीणों ने किन्नर के साथ मारपीट की थी। इस मामले में मुसरीघरारी थाना अध्यक्ष फैजूल अंसारी ने बताया कि इस घटना में दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज की गई है। कानूनी प्रावधान के अनुसार कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें