Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsKhankpur Block Panchayat Meeting Boycotted by Members Over Lack of Communication

पंचायत समीति की बैठक का सदस्यों ने किया बहिष्कार

खानपुर प्रखंड की पंचायत समिति की बैठक का मुखिया एवं सदस्यों ने बहिष्कार किया। 19 मुखिया और 24 पंचायत समिति सदस्यों में से कई बैठक में उपस्थित नहीं थे। बैठक का आयोजन कोरम के अभाव में नहीं हो सका, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरMon, 24 Feb 2025 11:51 PM
share Share
Follow Us on
पंचायत समीति की बैठक का सदस्यों ने किया बहिष्कार

खानपुर। खानपुर प्रखंड के सभागार में सोमवार को आयोजित खानपुर प्रखंड पंचायत समिति की बैठक का खानपुर प्रखंड के मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्यों ने बहिष्कार कर दिया। 19 मुखिया एवं 24 पंचायत समिति सदस्यों तथा दो जिला पार्षद वाला खानपुर प्रखंड पंचायत समिति सदस्यों की बैठक में खानपुर प्रखंड के दोनों जिला पार्षद, सहित सतरह मुखिया एवं तेरह पंचायत समिति सदस्य बैठक में नहीं आए। प्रखंड के कई अधिकारी भी इस बैठक में नहीं थे। प्रखंड पंचायत समिति की बैठक के संबंध में पूछने पर प्रखंड प्रमुख सन्नी हजारी एवं बीडीओ विजय कुमार चंद्रा ने बताया कि कोरम के अभाव में प्रखंड पंचायत समिति खानपुर की बैठक नहीं हो सकी। प्रखंड पंचायत समिति सदस्यों की बैठक के संबंध में पूछे जाने पर कुछ सदस्यों ने बताया कि इस बैठक की उन्हें सूचना नहीं दी गई है। वहीं कुछ सदस्यों का कहना था कि खानपुर प्रखंड पंचायत समिति की बैठक की खानापूरी होती है।। इस बाबत खानपुर के जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह एवं प्रियंका कुमारी, बताती हैं कि खानपुर प्रखंड पंचायत समिति की बैठक की उन्हें कोई सूचना नहीं दी गई है। बैठक बहिष्कार करने के संबंध में प्रखंड के खानपुर दक्षिणी पंचायत की मुखिया श्यामा देवी बताती हैं, कि पंचायत समिति की बैठक में ली गई प्रस्ताव की संपुष्टि अगले बैठक में नहीं की जाती है। पूर्व की बैठक में लिए गए प्रस्तावों की जानकारी सदस्यों को नहीं दिया जाता है। जानकार लोगों की बैठक की सूचना भी नहीं दी जाती है। रेबड़ा पंचायत की मुखिया सरिता देवी बताती हैं कि अपने मान सम्मान एवं पंचायत समिति सदस्यों की मनमानी के कारण प्रखंड पंचायत समिति की बैठक का बहिष्कार किया गया। मौके पर मानपुर उत्तरी पंचायत की मुखिया तलअत फरीदा, रेबड़ा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य धर्मेंद्र कुमार, हसनपुर पंचायत की मुखिया विजय कुमार चौधरी उर्फ संजीव चौधरी, एवं जहांगीरपुर की मुखिया रुचि देवी मौजूद थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें