केवटा में धूमधाम से काली पूजा करने का निर्णय
दलसिंहसराय में मां काली पूजा समिति की बैठक में काली पूजा की धूमधाम से तैयारी का निर्णय लिया गया। 31 अक्टूबर को पूजा, 1 नवंबर को महाआरती और 2 नवंबर को प्रसाद वितरण होगा। ताजपुर में लक्ष्मी और काली पूजा...
दलसिंहसराय। केवटा में मां काली पूजा समिति (नव युवक संघ) की बैठक शुक्रवार को काली मंदिर परिसर में हुई। जिसकी अध्यक्षता सोनू चौधरी ने की। बैठक में हर साल की भांति इस साल भी अजय कुमार चौधरी के संयोजन में धूमधाम से काली पूजा करने का निर्णय लिया गया। इसके अनुसार 31 अक्टूबर दीपावली के दिन काली पूजा, 1 नवंबर की संध्या में 108 थाली से मां काली की महाआरती एवं 2 नवम्बर को प्रसाद वितरण एवं विसर्जन का निर्णय लिया गया। बैठक में अभिषेक गौतम, अजय कुमार चौधरी, सचिव-सोनू चौधरी, राम कृष्ण चौधरी, सुरेंद्र कुमार, गौतम चौधरी, विकास, मनोज, गुलशन राहुल, रंजीत, सुमन एवं सुमित को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई। ताजपुर में लक्ष्मी व काली पूजा की तैयारी जोरों पर
ताजपुर। लक्ष्मी व काली पूजा की तैयारी ने जोर पकड़ लिया है। पुरानी बाजार, कालीपोखर भेरोखड़ा समेत विभिन्न स्थानों पर काली पूजा और नीम चौक महावीर मंदिर एवं फतेहपुर योगी चौक, गंगापुर व गोपालपुर में लक्ष्मी पूजा की जाती है।
हनुमान मंदिर बनेगा
मोहिउद्दीननगर/शाहपुर पटोरी। पूर्व विधायक राणा गंगेश्वर सिंह व उनकी पत्नी मीरा देवी ने अनुग्रहनगर बलुआही में पंचमुखी हनुमान मंदिर के निर्माण के लिएु भूमि पूजन किया। भगवती झा व अनन्त दुबे ने पूजन कराया। मौके पर ग्रामीण मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।