Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsJustice March for Late AI Engineer Atul Subhash in Pusa

अतुल सुभाष के समर्थन में माले ने निकाला न्याय दो मार्च

पूसा के वैनी बाजार निवासी दिवंगत एआई इंजीनियर अतुल सुभाष को न्याय दिलाने की मांग को लेकर भाकपा-माले के कार्यकर्ताओं ने न्याय मार्च निकाला। कार्यकर्ताओं ने आरोपित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 19 Dec 2024 10:43 PM
share Share
Follow Us on

पूसा, निज संवाददाता। पूसा के वैनी बाजार निवासी दिवंगत एआई इंजीनियर अतुल सुभाष को न्याय दिलाने की मांग को लेकर गुरुवार को भाकपा-माले के कार्यकर्ताओं ने पूसा के दक्षिणी हरपुर में न्याय दो मार्च निकाला। हरपुर चौक के निकट से निकला न्याय मार्च बिशनपुर मोड़ के पास पहुंचने के बाद सभा में तब्दील हो गया। इस दौरान कार्यकर्ता अतुल सुभाष को न्याय दो, घूस मांगने वाले आरोपित अधिकारी पर कार्रवाई करो आदि नारे लगा रहे थे। न्याय मार्च का नेतृत्व प्रखंड सचिव अमित कुमार ने किया। मौके पर आयोजित सभा में प्रखंड सचिव ने कहा कि अतुल सुभाष के डेथ नोट में कोर्ट की कार्यशली समेत पत्नी व ससुराल के लोगों के विरूद्ध लगाये गये आरोपों की विस्तृत व बारीकी से जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है। जिससे अन्य गलत करने वाले भी इससे सीख ले सकें। उन्होंने अतुल सुभाष के चार साल के पुत्र व्योम को उसके दादा-दादी को सौंपने की मांग की। उन्होंने कहा कि इससे उसकी परवरिश बेहतर हो सकेगी। मौके पर प्रखंड कमेटी सदस्य रविन्द्र सिंह, दिनेश राय,अखिलेश सिंह, सुरेश कुमार, जितेन्द्र राय,भाग्यनारायण राय, अजय कुमार, अन्नू देवी, पूनम देवी, सविता कुमारी, अनिषा देवी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें