Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsJustice for Atul Subhash Pusa Traders Unite Against Domestic Abuse

अतुल को न्याय दिलाने को बंद रहा पूसा का वैनी बाजार

पूसा के वैनी बाजार के दुकानदारों ने पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना से आत्महत्या करने वाले अतुल सुभाष के लिए न्याय की मांग की। सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखकर एकजुटता दिखाई। स्थानीय नेताओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 15 Dec 2024 11:14 PM
share Share
Follow Us on

पूसा, निज संवाददाता। पत्नी व ससुराल वालों की प्रताड़ना का शिकार होने के बाद आत्महत्या करने वाले अतुल सुभाष को न्याय दिलाने के लिए पूसा के वैनी बाजार के दुकानदारों ने एकजुटता दिखायी। सभी ने स्वत: स्फूर्त अपनी अपनी दुकान बंद रख सरकार व न्यायासलय से अतुल को न्याय देेने की मांग की। बाजार में दुकानें बंद रहने से दिनभर पूूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा। छोटे ठेले व खोमचे वालों ने इस आंदोलन में भाग लिया। उन्होंने अपनी रोजी रोटी की परवाह छोड़ अतुल सुभाष के परिवार का साथ दिया। सिर्फ दवा व अन्य आश्यक सेवा की इक्का दुक्का दुकान ही खुली थी। इस दौरान व्यवसायी बजरंग अग्रवाल, बिट्टू जायसवाल समेत अन्य व्यवसायी, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि जितेन्द्र कुमार गुप्ता, सरपंच प्रतिनिधि अरुण शर्मा, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष दिनेश ठाकुर, राजद प्रखंड अध्यक्ष मनोज राय आदि के नेतृत्व में लोग समर्थन में सड़क पर उतर अतुल के परिवार का समर्थन किया। लोगों ने कहा कि अतुल सुभाष के परिजनों को न्याय मिलने तक वे हरसंभव सहयोग करेंगें। इस मामले में अतुल की पत्नी, साले और सास की गिरफ्तारी पर लोगों ने कहा कि जल्द से जल्द आरोपितों को कड़ी सजा दिलाने के साथ अतुल के पुत्र व्योम को उसके दादा पवन मोदी को सौंपा जाना चाहिए। ताकि पीड़ित परिवार को सुकून मिल सके। बंद के दौरान मोरवा विधायक रणविजय साहू पूसा रोड बाजार पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वनाप दी। उन्होंने कहा कि अतुल सुभाष ने देश के सामने जो सवाल खड़ा किया है। वह देश के सामने बहस का मुद्दा है। राष्ट्रपति को पहल कर विधानसभा व लोकसभा में इस पर चर्चा कराना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें