426 युवाओं का नियुक्ति की अगली प्रक्रिया को चयन
जीविका समस्तीपुर के तत्वावधान में गुरुवार को दलसिंहसराय स्थित छात्रधारी इंटर कॉलेज परिसर में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया।
समस्तीपुर। जीविका समस्तीपुर के तत्वावधान में गुरुवार को दलसिंहसराय स्थित छात्रधारी इंटर कॉलेज परिसर में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन विधायक आलोक मेहता ने किया। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अंतर्गत आयोजित रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का के उद्घाटन में जिला परियोजना प्रबंधक विक्रांत शंकर सिंह एवं अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका कुमारी भी उपस्थित थीं। इस मेला में 1879 युवाओं ने रोजगार और प्रशिक्षण के लिए पंजीयन कराया। जिसमें से 426 को नियुक्ति प्रक्रिया के अगले चरण के लिए चयनित किया गया। वहीं, 132 युवाओं ने जिला ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में पंजीयन कराया। मेले का संचालन प्रखंड परियोजना प्रबंधक राजेश कुमार, ओमप्रकाश भारती आदि ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।