Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsJob Fair Organized by JEEVIKA in Rosda 1265 Youths Registered 238 Selected

रोजगार मेला में 1265 युवाओं ने कराया पंजीयन

रोसड़ा के शिवाजीनगर प्रखंड में जीविका द्वारा एक दिवसीय रोजगार सह मार्गदर्शन मेला आयोजित किया गया। इस मेले का उद्घाटन बीडीओ आलोक कुमार सिंह और अन्य अधिकारियों ने किया। 17 कंपनियों के स्टॉल पर 1265...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSat, 1 March 2025 03:52 AM
share Share
Follow Us on
रोजगार मेला में 1265 युवाओं ने कराया पंजीयन

रोसड़ा। शिवाजीनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में शुक्रवार को जीविका की ओर से एक दिवसीय रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीडीओ आलोक कुमार सिंह, सीडीपीओ प्रियंका कुमारी, जिला रोजगार प्रबंधक रितेश सुमुख, प्रबंधक सामाजिक विकास सैयद मोहम्मद हसनैन, संचार प्रबंधक संतोष कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक नीतू कुमारी, प्रशिक्षण पदाधिकारी रंजीत कुमार, जितेंद्र कुमार एवं जीविका संकुल संघ के दीदियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। मेले में शिवाजीनगर प्रखंड के अलावे सीमावर्ती क्षेत्रों के भी बेरोजगार युवा शामिल हुए।युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाने के साथ उनके भविष्य निर्माण के लिए मार्गदर्शन दिया गया।

रोजगार मेला दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत आयोजित किया गया । मेले में 17 विभिन्न कंपनियों के स्टॉल लगाए गए।जिसमें बड़ी संख्या में युवक-युवतियों ने हिस्सा लिया। कुल 1265 युवाओं ने निबंधन कराया। जिसमें अगले चरण के लिए 238 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। वहीं डीडीयूजीकेवाई में प्रशिक्षण के लिए 75 आवेदन एवं आरएसईटीआई में प्रशिक्षण के लिए आवेदन 135 प्राप्त किये गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें