Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरJewelry Heist Four Armed Robbers Steal Over One Crore in Samastipur

आभूषण दुकान से एक करोड़ से अधिक की लूट

समस्तीपुर में अनिल ज्वेलर्स में चार लुटेरों ने 6:40 बजे एक करोड़ से अधिक के गहने लूटे। लुटेरे 10 मिनट में वारदात को अंजाम देकर बाइक से भाग निकले। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 24 Nov 2024 01:02 AM
share Share

समस्तीपुर। पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड स्थित अनिल ज्वेलर्स में ग्राहक बनकर घुसे चार लुटेरों ने शनिवार शाम 6:40 बजे एक करोड़ से अधिक के गहने लूट लिए। गहने 112 डिब्बों व काउंटर पर रखे हुए थे। 10 मिनट के अंदर वारदात को अंजाम देकर लुटेरे बाइक से भाग निकले। दुकानदार डॉ. अनिल कुमार ने लूट के जेवरात की कीमत बताने में फिलहाल असमर्थता जताई है। पुलिस जांच में जुट गई है। एफएसएल की टीम बुलाई गई है। एएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों के चेहरे दिख रहे हैं। पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गयी है। एसआईटी गठित की गई है। मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा।

दुकानदार डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि शाम 6.40 बजे दुकान बंद करने की तैयारी थी। उसी समय दो बदमाश घुस आए और चेन दिखाने को कहा। उन्हें दुकान बंद होने का हवाला देकर कल आने को कहा गया। इस बीच दो और बदमाश दुकान में घुस गए। सभी ने पिस्तौल के बल लूटपाट की। किसी से मारपीट नहीं की गई। उन्होंने बताया कि आकलन के बाद लूटे गये जेवरात की कीमत बतायी जा सकती है। माना जा रहा है कि लूट की राशि बढ़ सकती है। देखें ढ पहले भी दो दुकानों में हो चुकी बड़ी लूट

शहर की ज्वेलरी दुकानें अपराधियों के निशाने पर हैं। एक साल पूर्व 27 फरवरी को रिलायंस ज्वेल्स में बदमाशों ने शो रूम बंद होने के समय लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस ने कई बदमाशों को गिरफ्तार किया था, लेकिन लूटे गये जेवरात की बरामदगी नहीं हो पायी। 8 दिसम्बर 22 को भी बदमाशों ने हीरा ज्वेलर्स में लूट की घटना को अंजाम दिया था। हीरा ज्वेलर्स के मालिक सत्य प्रियदर्शी उर्फ डिंगू ने बताया कि मामले में पुलिस ने कुछ बदमाशों को पकड़ने के बाद कुछ ज्वेलरी बरामद की थी, लेकिन वह भी उन्हें अब तक नहीं मिली है।

दुकानदार द्वारा लूटे गए जेवरात का आकलन करने के बाद सही कीमत की जानकारी हो सकेगी। बदमाशों ने कुछ सुराग घटनास्थल पर छोड़ा है। इससे गिरफ्तारी में मदद मिलेगी। वारदात में चार से अधिक बदमाश शामिल हो सकते हैं।

-संजय कुमार पांडेय, एएसपपी, समस्तीपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें