Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsJeweler Robbed at Gunpoint in Ujiarpur 3 Lakh Rupees Worth of Jewelry Stolen

बदमाशों ने ज्वेलर्स से लूटा तीन लाख का आभूषण

उजियारपुर के बेला मेघ गांव में बाइक सवार बदमाशों ने एक ज्वेलर्स से पिस्तौल की नोंक पर तीन लाख रुपए का आभूषण और आठ हजार नगद लूट लिया। यह घटना गुरुवार शाम को हुई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरFri, 3 Jan 2025 11:07 PM
share Share
Follow Us on

उजियारपुर, निज संवाददाता। उजियारपुर थाना अंतर्गत बेला मेघ गांव में बाइक सवार बदमाशों ने एक ज्वेलर्स दूकानदार से पिस्तौल की नोंक पर तीन लाख रुपए का आभूषण व आठ हजार नगद लूट लिया। यह घटना गुरुवार शाम करीब 7.30 बजे हुई। इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के साथ कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी कर रही है। जानकारी के अनुसार, ज्वेलर्स नीरज साह की लालू चौक पर आभूषण की दूकान है। गुरुवार शाम दुकान बंद करने के बाद वे बाइक से मथुरापुर चादचौर स्थित अपने घर जा रहे थे। उनके पास दुकान का आभूषण व नगद रुपये था। बताया गया है कि वे बेलामेघ कॉलेज के समीप जैसे ही पहुंचे पीछा कर रहे बाइक सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया। उसके बाद पिस्तौल तान कर आभूषण वाला बैग छीन लिया। दुकानदार नीरज ने बताया कि बैग में 50 ग्राम सोना था। बदमाशों ने उसके पास से आठ हजार रुपये नगद व मोबाइल के साथ बाइक की चाबी भी छीन ली। उसके बाद सभी फरार हो गये। हालांकि भागने के क्रम में कुछ दूर जाने के बाद बदमाशों ने बाइक की चाबी व मोबाइल फेंक दिया। बदमाशों के जाने के बाद दुकानदार ने आसपास के लोगो के साथ पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद उजियारपुर की पुलिस के साथ साथ एसडीपीओ दलसिंहसराय विवेक कुमार शर्मा भी घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी। इस मामले में उजियारपुर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि दुकानदार ने लूट मामले में आवेदन दिया है, जिसमें करीब तीन लाख रुपये का आभूषण व नगदी लूटने की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचने के बाद दुकानदार की बाइक की चाबी व मोबाइल कुछ दूरी पर मिली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें