मंत्री ने लोगों को दिलाई जदयू की सदस्यता
सोमवार को मुसरीघरारी नगर पंचायत में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि फुलेंद्र राम के दरवाजे पर जदयू सदस्यता ग्रहण समारोह हुआ। जलसंसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने तीन दर्जन लोगों को जदयू की सदस्यता दिलाई...

सरायरंजन । मुसरीघरारी नगर पंचायत में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि फुलेंद्र राम के दरवाजे पर सोमवार को जदयू सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।इस समारोह में तीन दर्जन लोगों को जलसंसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जदयू की सदस्यता ग्रहण कराया। इन सभी को माला, पार्टी का पट्टा पहनाकर सदस्यता दिलाते हुए सम्मानित किया। सदस्यता समारोह को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि आज बिहार में पूरी तरह सुशासन की सरकार चल रही है। मौके पर विधाकर झा, जयंत चौधरी, रजनीश यादव, नागराज झा, अनिल सिंह बाबा, सुशांत सिंह, होरिल कुमार साह, भोला कुमार, रमेश राय, रमेश सहनी, चंदन चौरसिया, अशोक रजक, जगदीश राय, विजय बैठा, रामसागर साह, तनवीर आलम, दीपक राम, मो. फरहान, मो. राजा आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।