जेडीयू की बैठक में सरकार की विकास योजनाओं व विधानसभा चुनाव को ले हुई चर्चा
पूसा के बिशनपुर बथुआ पंचायत में जेडीयू कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में संगठन विस्तार, आगामी विधानसभा चुनाव और गरीबों तक विकास योजनाओं की पहुंच पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने सरकार की योजनाओं की जानकारी...

पूसा। जेडीयू कार्यकर्ताओं की बैठक शुक्रवार को पूसा के बिशनपुर बथुआ पंचायत में हुई। अध्यक्षता ललिता देवी एवं पर्यवेक्षण प्रखंड अध्यक्ष रंधीर कुमार ने किया। बैठक में संगठन के विस्तार, आगामी विधान सभा चुनाव पर चर्चा और पंचायत के अंतिम कतार में खड़े गरीब लोगों तक सरकार की विकास योजनाओं के पहुंचने की समीक्षा की गई। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि गरीबों, महिलाओं, छात्रों, बुजुर्गों, बेरोजगारों आदि के लिए के सरकार कई विकास योजनाएं संचालित कर रही है। जरूरत है विकास योजनाओं की जानकारी देते उन्हें लाभ पहुंचाने की दिशा पहल करने की। इस दौरान प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति ( 20सूत्री) के नवनियुक्त अध्यक्ष रंधीर कुमार व सदस्य हरिनारायण सिंह को चुने जाने पर कार्यकर्ताओं ने बधाई व शुभकामनाएं देते हुए अंगवस्त्र, माला, बुके आदि देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बैद्यनाथ सिंह, मनोज सिंह, डॉ दिलीप कुमार सिंह, अखिलेश ठाकुर, चंदेश्वर सिंह,नीरज कुमार महतो, विक्की कुमार, गौरव कुमार, किशोर कुमार, दयानंद सिंह भारती, नथुनी सिंह आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।