जेल में कैदी करते हैं मोबाइल का उपयोग

समस्तीपुर जिले के जेल में बंद कैदी मोबाइल का उपयोग करते हैं। यह खुलासा समस्तीपुर मंडल कारा के अलावा रोसड़ा और दलसिंहसराय उप कारा में शुक्रवार सुबह की गयी छापेमारी में हुई। इस दौरान की गयी तलाशी में...

हिन्दुस्तान टीम समस्तीपुरFri, 3 Aug 2018 02:18 PM
share Share

समस्तीपुर जिले के जेल में बंद कैदी मोबाइल का उपयोग करते हैं। यह खुलासा समस्तीपुर मंडल कारा के अलावा रोसड़ा और दलसिंहसराय उप कारा में शुक्रवार सुबह की गई छापेमारी में हुई। इस दौरान की गई तलाशी में रोसड़ा उप कारा में एक व दलसिंहसराय उप कारा से दो मोबाइल व चार्जर मिली। इसके अलावा कैदियों के पास से रुपये, खैनी, ताश के पत्ते आदि सामान बरामद किये गये। सभी जेलों में सुबह करीब चार बजे एक साथ छापेमारी की गयी। छापेमारी में जिले के लगभग सभी थानों की पुलिस शामिल थी। भारी संख्या में अचानक पुलिस बल के साथ अधिकारियों के जेल में पहुंचते ही हड़कंप मच गया। इस छापेमारी की भनक जेलकर्मियों को भी नही थी। बताया जाता है कि जेल में पहुंचने के साथ ही पुलिस ने वार्डों के साथ ही बंदियों की तलाशी लेनी शुरू कर दी। समस्तीपुर मंडल कारा में सदर एसडीओ अशेक कुमार मंडल व सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार के नेतृत्व में नगर, मुफस्सिल, पूसा व ताजपुर थाने की पुलिस ने छापेमारी की। करीब दो घंटे तक ली गयी वाडो्रं की तलाशी में यहां कुछ बंदियों के पास से खैनी व रुपये समेत अन्य आपत्तिजनक सामान मिले।

उधर, रोसड़ा उपकारा में एक घंटे तक तलाशी हुई। छापेमारी में एक मोबाइल के अलावे खैनी, बीड़ी व गुटखा बरामद किये गये। छापेमारी दल का नेतृत्व कर रहे एसडीओ अमन कुमार सुमन ने बताया कि मासिक अभियान के तहत यह छापेमारी की गई। उन्होंने बताया कि उपकारा में सभी वार्डों के बंदियों की सघन तलाशी के साथ-साथ रसोईघर एवं चिकित्सा वार्ड समेत पूरे परिसर की सघन जांच की गई। छापेमारी में एसडीपीओ अजित कुमार, सीओ नरेन्द्र कुमार, पुलिस निरीक्षक संजय कुमार, पुनि सह थानाध्यक्ष एचएन सिंह एवं विभूतिपुर थानाध्यक्ष के अलावे कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।

इधर, दलसिंहसराय उप कारा में की गयी छापेमारी में वार्ड दो के बाहर जहां एक मोबाइल मिली वहीं वार्ड चार के अंदर चार्जर के साथ एक मोबाइल पाया गया। इसके अलावा बंदियों के पास से खैनी, सिगरेट, ताश के पत्ते और निर्धारित से अधिक रुपये मिले। छापेमारी में एसडीओ विष्णुदेव मंडल, एसडीपीओ कुंदन कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी आनंद कुमार कांत, अनुमंडल चुनाव पदाधिकारी नजीरूल हक, दलसिंहसराय बीडीओ वीरेन्द्र कुमार, सीओ अमरनाथ चौधरी शामिल थे। छापमेारी के लिए दलसिंहसराय थाना के अलावा विद्यापतिनगर, अंगारघाट, उजियारपुर, सरायरंजन, खानपुर, हलई व घटहो ओपी की पुलिस शामिल थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें