महुली मिड्ल स्कूल अनियमित तरीके से संचालित
समस्तीपुर के राजकीय मध्य विद्यालय, महुली में मध्याह्न भोजन योजना में अनियमितता का मामला सामने आया है। स्कूल में अधिक और फर्जी बच्चों की उपस्थिति दिखाकर सरकारी राशि का गबन किया जाता है। समिति की...

समस्तीपुर। जिले का राजकीय मध्य विद्यालय, महुली, रोसड़ा अनियमित तरीक़े से संचालित होने का मामला सामने आया है। मध्याह्न भोजन योजना पंजी में अधिक बच्चों व फर्जी बच्चों की उपस्थित दिखा कर सरकारी राशि का गबन किया जाता है। स्कूल में खाद्यान्न का रखरखाव भी अनियमित रूप से होता है। स्कूल शिक्षा समिति का कार्यकाल खत्म होने के बाद भी स्कूल के मध्याह्न भोजन व विकास मद के खातों से धड़ल्ले से सरकारी राशि अनियमित तरीक़े से खर्च किया जाता है। जिस पर समिति की अध्यक्ष ने कड़ी आपत्ति करते हुए डीईओ को खातों के संचालन पर रोक लगाते हुए स्कूल के प्रभारी प्रधान के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए लिखा है। इससे पूर्व, एमडीएम के डीपीओ सुमित कुमार सौरभ ने उक्त स्कूल की जांच प्रखंड साधना सेवी से करायी थी। जिसमें गड़बड़ी सामने आने के बाद स्कूल प्रधान से डीपीओ ने शोकॉज किया था। इधर डीपीओ एमडीएम सुमित कुमार सौरभ ने बताय कि जांच में अनियमितता मिलने पर वहां के प्रभारी हेडमास्टर ज्ञानरंजन से शोकॉज किया गया था। जिसका जवाब उन्होंने पिछले दिन दिया है। अब उनके जवाब की समीक्षा करने के बाद उनके स्तर से कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।