खाद की कालाबाजारी की जांच में मिली अनियमितता
उजियारपुर में खाद की कालाबाजारी की शिकायत पर बीडीओ अमित कुमार ने कई दुकानों की जांच की। जांच में कई अनियमितताएँ पाई गईं, जैसे कि मनीष खाद भंडार वर्षों से बंद था और अन्य दुकानों में स्टॉक की कमी या...
उजियारपुर, निज संवाददाता। प्रखंड में खाद की कालाबाजारी की शिकायत पर बुधवार को उजियारपुर बीडीओ अमित कुमार ने कई खाद दुकानों की जांच की। इसमें उन्होंने खद दुकानों में कई तरह की अनियमितता पायी। उन्होंने बताया कि निरीक्षण में अंगारघाट में जिरात टोले स्थित मनीष खाद भंडार वषोंर् से बंद पाया। पड़ोस के लोगोने ने बताया कि दुकान के संचालक सुरेंद्र राय दिल्ली में रहते हैं। उन्होंने कहा कि चैता उत्तरी गांव स्थित शैलेन्द्र कुमार पांडेय की दूकान में 30 बोरी खाद स्टॉक से कम मिला। वहीं समथु बिशनपुर गांव स्थित विनायक ट्रेडर्स में 19 क्विंटल अधिक पाया गया। बीडीओ ने बताए कि अनियमितता के सम्बंध में कार्रवाई के लिए अनुशंसा की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।