Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsIntensive Crackdown on Electricity Theft and Defaulters in Singhia

बिजली विभाग ने लगाया आठ लाख का जुर्माना, 318 का काटा कनेक्शन

सिंघिया में बिजली विभाग द्वारा पिछले छह दिनों से विद्युत चोरी और बकायेदारों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है। इस अभियान में 318 बकायेदारों का विद्युत विच्छेदन किया गया है और दो व्यवसायियों पर आठ लाख...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSat, 8 Feb 2025 12:38 AM
share Share
Follow Us on
बिजली विभाग ने लगाया आठ लाख का जुर्माना, 318 का काटा कनेक्शन

सिंघिया, निसं। प्रखंड तथा नगर क्षेत्र में विगत छह दिनों से बिजली विभाग द्वारा विद्युत चोरी तथा विद्युत बिल बकायेदारों के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इस कारण क्षेत्र में बिजली बिल बकायेदारों तथा चोरी कर बिजली का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं के बीच दहशत का माहौल है। बिजली विभाग के इस अभियान के तहत अब तक 318 बकायेदारों का विद्युत विच्छेदन कर दिया गया है। वहीं विष्णुपुर डीहा पंचायत के सोनसा तथा डीहा गांव के दो व्यवसाईयों के व्यवसायिक प्रतिष्ठान में बिजली चोरी करने के आरोप में आठ लाख रुपए का जुर्माना ठोका है। इसकी जानकारी देते हुए कनीय अभियंता शशि शेखर सिंह ने बताया कि विष्णुपुर डीहा पंचायत के सोनसा गांव में बेकरी संचालक द्वारा दुकान में बिजली का उपयोग चोरी करके किया जा रहा था। जिस पर पूर्व से भी बिजली बिल बकाया था। जिसको लेकर संचालक मुकेश गुप्ता पर छह लाख 17 हजार 694 रुपया का जुर्माना ठोका गया है। वही डीहा गांव में पानी प्लांट चला रहे संचालक राहुल कुमार सिंह पर बिजली चोरी करने को लेकर एक लाख 58 हजार 514 रुपए का जुर्माना ठोका गया है। दोनों के विरुद्ध गुरुवार को थाने में मामला दर्ज कराया गया है। एसडीओ विभूतिपुर देवेंद्र शर्मा ने बताया कि लम्बे समय से बकाया बिजली बिल का भुगतान नहीं करने तथा बिजली विच्छेदन के बाद दूसरे नाम से बिजली कनेक्शनश लेकर बिजली का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें