Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरInspection Reveals Irregularities in Shivajinagar Animal Hospital Construction in Bihar

निरीक्षण में बीडीओ ने पायी गड़बड़ी

समस्तीपुर/शिवाजीनगर में पशु चिकित्सालय के निर्माण कार्य में गड़बड़ी की शिकायत पर बीडीओ आलोक कुमार सिंह ने निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि निर्माण में मानकों का पालन नहीं हुआ है। मामला डीएम और विभाग के...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 20 Nov 2024 12:50 AM
share Share

समस्तीपुर/शिवाजीनगर। शिवाजीनगर प्रखंड मुख्यालय के पीछे बिहार राज भवन निर्माण निगम लिमिटेड से बन रहे शिवाजीनगर प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय निर्माण कार्य में गड़बड़ी की शिकायत पर मंगलवार को बीडीओ आलोक कुमार सिंह ने निरीक्षण कर भवन निर्माण कार्य का जायजा लिया। निरीक्षण के बाद बीडीओ में बताया कि रोसड़ा विधायक को भवन के निर्माण कार्य मानक के हिसाब नहीं होने की शिकायत मिली थी, जिसका जांच करने को गए थे। उन्होंने बताया कुछ तो मिस्त्रीकी लापरवाही के कारण मानक के हिसाब से कार्य नहीं हुआ है और कुछ जानबूझकर गलत किया गया है। बीडीओ ने कहा निरीक्षण में गड़बड़ी पाई गई है। इस संबंध में डीएम और विभाग के वरिय अधिकारी को पत्राचार किया गया है। बता दें कि शिवाजीनगर में प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय का निर्माण कार्य एक करोड़ 2 लाख 81 हजार 9 सौ 95 रुपए की लागत से कार्य करवाया जा रहा है। इस संबंध में ग्रामीण नवीन कुमार सिंह ने बताया कि ठेकेदार बिना लागत बोर्ड लगाए काम करवा रहा है। इधर इस संबंध में भवन निर्माण कार्य के संवेदक वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि भवन निर्माण कार्य का बोर्ड लगा हुआ था, किसी लोगों के द्वारा उसे गिरा दिया था। भवन मानक के हिसाब से ही बन रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें