Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरInnovative Wheat Sowing Technique Introduced by Agricultural Scientists in Bihar

हैप्पी सीडर मशीन से बुआई किसानों के लिए लाभकारी

कृषि विज्ञान केन्द्र, बिरौली की टीम ने दिघरा गांव में किसानों के खेत में हैप्पी सीडर मशीन से गेहूं की बुआई कराई। एसएमएस ई. विनीता कश्यप ने बताया कि धान की कटाई के बाद 30 प्रतिशत फसल अवशेष रहने पर बिना...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 21 Nov 2024 10:46 PM
share Share

पूसा,निज संवाददाता। कृषि विज्ञान केन्द्र, बिरौली के वैज्ञानिको की टीम ने गुरुुवार को दिघरा गांव में अग्रिम पंक्ति प्रत्यक्षण के तहत किसानों के खेत में गेंहू की बुआई करायी। इस दौरान राजेंद्र गेहूं 3 बायो फोर्टीफाइड प्रभेद को हैप्पी सीडर मशीन से बुआई करायी गसी।मौके पर केन्द्र की एसएमएस ई. विनीता कश्यप ने कहा कि धान की कटाई के बाद खेत में 30 प्रतिशत से अधिक फसल अवशेष रहने पर खेत को बगैर जुताई के हैप्पी सीडर के सहयोग से गेहूं की बुआई करनी चाहिए। यह काफी लाभकारी है। इस विधि से खेती की लागत में कमी आती है। इसकी शुरुआत बगैर जुताई के फसल की बुआई करना शामिल है। यह खेत की मिट्टी को स्वस्थ रखने में सहायक होता है। उन्होंने कहा कि कंबाईंड हार्वेस्टर से धान की फसल कटाई वाले खेतो में पराली बच जाती है। ऐसे में हैप्पी सीडर का इस्तेमाल करना हितकर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें