Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरIncreased concern 47 positives found in 24 hours in the district

बढ़ी चिंता: जिले में 24 घंटे में मिले 47 पॉजिटिव

समस्तीपुर | हिन्दुस्तान संवाददाता जिले में एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव मरीज सुरसा की...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 1 April 2021 11:11 PM
share Share

समस्तीपुर | हिन्दुस्तान संवाददाता

जिले में एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव मरीज सुरसा की तरह मुंह बाए खड़ी है। जिसके कारण कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे में जिले में एक साथ 47 कोरोना पॉजिटिव मिलने से प्रशासनिक महकमा में हड़कंप मच गया है। 31 मार्च को जिले में 2153 लोगों की कोरोना जांच करायी गयी थी। इसमें सबसे अधिक पूसा प्रखंड में 34 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

इसके अलावे समस्तीपुर शहरी क्षेत्र, विभूतिपुर एवं दलसिंहसराय में तीन-तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। शिवाजीनगर में दो, सिंघिया व ताजपुर में एक-एक मरीज पॉजिटिव पाया गया है। इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव एक्टिव मरीजों की संख्या 85 पहुंच गयी है। सोचनीय बात यह है कि संक्रमित लोगों में सबसे अधिक 76 मरीज ग्रामीण क्षेत्र में सक्रिय हैं, जबकि शहरी क्षेत्र में मात्र नौ मरीज सक्रिय है। इसके साथ ही जिले में 29 माइक्रो कंटेनमेंट जोन सक्रिय है। बता दें कि जिले में अब तक 4873 कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसमें 4783 लोग कोरोना की जंग जीत चुके हैं। जबकि जिले में अब तक आठ लाख 75 हजार 105 लोगों की कोरोना जांच करायी गयी है।

आरटीपीसीआर जांच पर है जोर : जिले में कोरोना मरीज की पहचान के लिये आरटीपीसीआर जांच में तेजी कर दी गयी है। जिसके कारण पॉजिटिव मरीजों की संख्या अधिक मिल रही है। 31 मार्च को मिले 47 पॉजिटिव मरीजों में 34 लोगों की आरटीपीसीआर जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। बता दें कि जिले में एंटीजन, ट्रून नेट एवं आरटीपीसीआर जांच की जा रही है। लेकिन सरकार के स्तर से आरटीपीसीआर जांच अधिक से अधिक करने का निर्देश दिया गया है, ताकि संदिग्ध की पहचान में कोई परेशानी नहीं हो सके। हालांकि मांग पर फिलहाल एंटीजन जांच भी करायी जा रही है। जिले में फिर से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती देख लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि भीड़ वाले इलाकों में लापरवाही जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें