Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsInauguration of Sports Facilities in Warisnagar by Minister Shravan Kumar on February 21

कई योजनाओं का होगा शिलान्यास और उद्घाटन

जिला के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार 21 फरवरी को वारिसनगर प्रखंड में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसमें खेल मैदान का निर्माण मनरेगा योजना के तहत किया जा रहा है, जिसमें बास्केट बॉल और...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरFri, 21 Feb 2025 03:13 AM
share Share
Follow Us on
कई योजनाओं का होगा शिलान्यास और उद्घाटन

जिला के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार 21 फरवरी को वारिसनगर प्रखंड में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। इसको लेकर योजनाओं के बचे हुए कार्य को तेजी से मुर्त देने का कार्य अंतिम चरण पर है साथ ही विभिन्न योजना से संबंधित स्टाल भी लगाया जाऐगा।इसी क्रम में पुरनाही पंचायत स्थित श्री कुशेशवर उच्च विद्यालय चारो के परिसर में बने खेल मैदान व चाहरदीवारी समेत विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन करेंगे।यह खेल मैदान मनरेगा योजना के तहत बनाया जा रहा है। इसे लेकर गुरुवार की शाम जिला के पदाधिकारी व बीडीओ अजमल परवेज,मनरेगा के पीओ रणधीर कुमार आदि निर्माण कार्य का जायजा लिया। निरीक्षण उपरांत बीडीओ अजमल परवेज ने जेई अजीत कुमार दिवाकर को आवश्यक दिशा-निर्देश निर्देश दिए। खेल मैदान में स्कूली बच्चों व ग्रामीण युवाओं के लिए बास्केट बॉल, वॉलीबॉल आदि की सुविधा होगी।

बैडमिंटन,रनिंग ट्रैक जैसी खेल सुविधाओं का निर्माण किया जा रहा है।मनरेगा योजना के तहत कुल 22 खेल मैदानों का निर्माण किया जा रहा है। जिनमें से उक्त खेल मैदान का उद्घाटन पहले चरण में किया जायेगा। बीडीओ अजमल परवेज ने बताया की बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग ने राज्य के प्रत्येक पंचायत में खेल मैदान का निर्माण कराने के लिए मनरेगा से पहल की है। इसका उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को खेलकूद के क्षेत्र में बेहतर अवसर प्रदान करना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें