विधान पार्षद ने किया जन औषधि केंद्र का उद्घाटन
ताजपुर के वार्ड 11 में पीएम भारतीय जनऔषधि केंद्र का उद्घाटन विधान पार्षद डॉ तरुण कुमार चौधरी और अन्य अतिथियों द्वारा किया गया। इस केंद्र के खुलने से स्थानीय लोगों को औषधियों का लाभ मिलेगा। इस अवसर पर...

ताजपुर। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 11 में थाना मोड़ के समीप पीएम भारतीय जनऔषधि केंद्र का उद्घाटन विधान पार्षद डॉ तरुण कुमार चौधरी, चेयरमैन प्रतिनिधि संतोष चौधरी, उप चेयरमैन प्रतिनिधि अनिकेत कुमार अंशु व अतिथि ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर विधान पार्षद ने कहा कि ताजपुर में जन औषधि केंद्र के खुलने से स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिलेगा। अतिथियों का स्वागत संचालक अर्चना कुमारी ने अंगवस्त्र देकर किया। मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्ण मोहन प्रसाद गुप्ता, अशोक नायक, सुजय नन्दी, पवन पोद्दार, कृष्णकांत उपाध्याय किशु, जयशंकर तिवारी, अंजनी पोद्दार, मुन्ना कुमार, विजय कुमार, सुमित मनवंश आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।