तीन दिवसीय माशाल 2024 प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन
सरायरंजन के आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में तीन दिवसीय माशाल 2024 प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। यह प्रतियोगिता विद्यालय, संकुल, प्रखंड, जिला और राज्य स्तर पर आयोजित की जाएगी। इसमें एथलेटिक्स,...

सरायरंजन। प्रखंड के आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय सरायरंजन के प्रांगण में शुक्रवार को तीन दिवसीय माशाल 2024 प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। अध्यक्षता करते हुए एचएम रवींद्र कुमार ठाकुर ने कहा कि यह प्रतियोगिता पांच स्तरों पर आयोजित की जाएगी। विद्यालय स्तर, संकुल स्तर, प्रखंड स्तर जिला एवं राज्य स्तर पर आयोजित इन प्रतियोगिताओं में सफल छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में एथलेटिक्स, साइकिलिंग,कबड्डी, फुटबॉल एवं वॉलीबॉल शामिल हैं। वहीं खेल शिक्षक मदन कुमार भगत ने कहा कि इस खेल का मुख्य उद्देश्य विद्यालय स्तर से ही खेल संस्कृति का विकास करना एवं बच्चों में अंतर्निहित खेल प्रतिभा को पहचान कर उसे प्रोत्साहित करना है। इस आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के खेल सह शारीरिक शिक्षक मदन कुमार भगत, राकेश कुमार, अमित कुमार, धनंजय कुमार सिंह, अंजली कुमारी, आरती कुमारी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।