समस्तीपुर में गंगा, बागमती सहित अन्य नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी से निचले इलाके के खेतों में घुसने लगा पानी
समस्तीपुर जिले में लगातार हो रही बारिश से लगभग सभी नदियों का जलस्तर एक बार फिर बढ़ने लगा है। गंगा, बागमती, कोसी और कमला के जलस्तर में वृद्धि होने से निचले इलाके के खेतों में पानी घुसने लगा...
समस्तीपुर जिले में लगातार हो रही बारिश से लगभग सभी नदियों का जलस्तर एक बार फिर बढ़ने लगा है। गंगा, बागमती, कोसी और कमला के जलस्तर में वृद्धि होने से निचले इलाके के खेतों में पानी घुसने लगा है।
कल्याणपुर एक दो जगह पर सड़क पर भी पानी आ गया है। नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी से हालांकि अभी बाढ़ का खतरा उत्पन्न नहीं हुआ है, लेकिन जिस गति से पानी के बढ़ने का सिलसिला जारी है उससे बाढ़ आने की संभावना से कल्याणपुर, मोहनपुर, सिंघिया के लोग सशंकित हो गए हैं। इधर, बारिश के कारण जिला मुख्यालय समेत कई प्रखंडों में भी जगह-जगह जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। जिससे लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।