बगैर पौधारोपण के ही निकल गई राशि!
पूसा के ठहरा पंचायत स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र में पौधारोपण के नाम पर अवैध निकासी का मामला सामने आया है। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश सचिव विपिन कुशवाहा ने डीएम को आवेदन देकर बताया कि मनरेगा योजना...
पूसा,निज संवाददाता। प्रखंड के ठहरा पंचायत स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र में पौधारोपण के नाम पर अवैध निकासी का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश सचिव विपिन कुशवाहा ने डीएम को आवेदन दिया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि केवीके में (फार्म यार्ड के अर्न्तगत वृक्षारोपण कार्य भाग-4) मनरेगा योजना के तहत 9 से 24 अक्टूबर तक बगैर पेड़ लगाये 16 दिन तक फर्जी हाजरी बनायी गई। साथ ही 31 अक्टूबर की देर रात भुगतान कर दिया गया। उन्होंने कहा है कि 31 अक्टूबर तक उस क्षेत्र में एक भी पेड़ नहीं लगा। बाबजूद भुगतान कर दिया गया। विपिन कुशवाहा ने आवेदन की प्रतिलिपि डीडीसी, लोकपाल, पंचायती राज पदाधिकारी एवं बीडीओ, पूसा को भी भेजी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।