Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsIllegal Withdrawal Exposed in Tree Plantation Scheme at Pusa

बगैर पौधारोपण के ही निकल गई राशि!

पूसा के ठहरा पंचायत स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र में पौधारोपण के नाम पर अवैध निकासी का मामला सामने आया है। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश सचिव विपिन कुशवाहा ने डीएम को आवेदन देकर बताया कि मनरेगा योजना...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSat, 2 Nov 2024 10:40 PM
share Share
Follow Us on

पूसा,निज संवाददाता। प्रखंड के ठहरा पंचायत स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र में पौधारोपण के नाम पर अवैध निकासी का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश सचिव विपिन कुशवाहा ने डीएम को आवेदन दिया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि केवीके में (फार्म यार्ड के अर्न्तगत वृक्षारोपण कार्य भाग-4) मनरेगा योजना के तहत 9 से 24 अक्टूबर तक बगैर पेड़ लगाये 16 दिन तक फर्जी हाजरी बनायी गई। साथ ही 31 अक्टूबर की देर रात भुगतान कर दिया गया। उन्होंने कहा है कि 31 अक्टूबर तक उस क्षेत्र में एक भी पेड़ नहीं लगा। बाबजूद भुगतान कर दिया गया। विपिन कुशवाहा ने आवेदन की प्रतिलिपि डीडीसी, लोकपाल, पंचायती राज पदाधिकारी एवं बीडीओ, पूसा को भी भेजी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें