पूसा के चंदौली में प्रक्षेत्र दिवस आयोजित
चंदौली में इफको द्वारा प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. आरके तिवारी ने कृषि के वैज्ञानिक तरीकों की चर्चा की। इफको के उत्पादों जैसे तरल डीएपी नैनो और तरल यूरिया नैनो पर भी जानकारी दी गई।...
पूसा, निज संवाददाता। चंदौली पैक्स परिसर में गुरुवार को इफको के तत्वावधान में प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि कृषि विज्ञान केन्द्र, बिरौली के प्रमुख डॉ. आरके तिवारी मौजूद थे। इसके अलावा पटना क्षेत्र के प्रबंधक डॉ. रमेश कुमार, समस्तीपुर के सरफराज अहमद एवं समन्वयक प्रणव कुमार मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रेम कुमार झा ने मिथिला परंपरा से पाग, चादर एवं बुके देकर सम्मानित किया। इफको, पटना के डॉ रमेश कुमार ने तरल डीएपी नैनो, तरल यूरिया नैनो एवं इफको के अन्य उत्पाद के बारे विस्तार से चर्चा की। डॉ. आरके तिवारी ने पौधों की देख-रेख, गुणवत्तायुक्त बीज उपचार कर आलू की बुआई, गेहूं एवं मक्का की फसलों का वैज्ञानिक तरीके से कम लागत में उन्नत खेती करने का विचार साझा किया। मौके पर किसान रूपेश्वर झा, मिथिलाकांत झा, राजेन्द्र राय, रामजतन राय, रामनंदन राय,उमेश राय, राम बली सिंह आदि मौजूद थे। धन्यवाद चंदौली के पैक्स अध्यक्ष प्रेम कुमार झा ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।