जीयो टैग करने का निर्देश
मोरवा में बीडीओ अरुण कुमार निराला की अध्यक्षता में आवास योजना की बैठक हुई। इसमें आवास विहीन लोगों की पहचान, जीयो टैगिंग, और अयोग्य लाभार्थियों की पहचान के निर्देश दिए गए। योजना की शीघ्रता से पूर्णता...
मोरवा निज संवाददाता। बीडीओ अरुण कुमार निराला की अध्यक्षता में आवास योजना के लिए बैठक हुई। इसमें बीडीओ ने सभी पंचायतों में आवास विहीन लोगों को चिन्हित कर जीयो टैग करने का निर्देश दिया। बैठक में भुगतान के बावजूद आवास नहीं बनाने वालों की पहचान करने, आवास योजना में प्रतीक्षारत लोगों की सूची एकत्र करने, अयोग्य लाभार्थियों की पहचान कर योग्य लाभार्थियों को चिन्हित करने, प्रथम किश्त प्राप्त लाभार्थियों को बाकी किश्त देते हुए योजना को शीघ्र पूरा करने का विशेष रूप से निर्देश दिया। आवास पर्यवेक्षक शशिकांत शशि, लेखापाल रौशन कुमार चौधरी, कार्यपालक सहायक रूपेश कुमार कर्ण, आवास सहायक संजीव कुमार, रणजीत कुमार,राम कुमार चौधरी, रत्नेश कुमार,बजरंगी सहनी, दिलीप कुमार, मुकेश कुमार, अश्विनी कुमार आदि बैठक में मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।