विचाराधीन कैदी की बिगड़ी तबीयत
समस्तीपुर के मंडल कारा में बंद विचाराधीन कैदी रामेश्वर कुमार की तबियत अचानक बिगड़ गई। उसे चक्कर आकर गिरने के बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने बताया कि उसकी स्थिति चिंताजनक है और उसे...

समस्तीपुर, निप्र। समस्तीपुर मंडल कारा में बंद एक विचाराधीन कैदी की अचानक तबियत बिगड़ने के बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। कैदी मरीज की पहचान ताजपुर थाना क्षेत्र के चंदौली गांव निवासी रामेश्वर कुमार के रूप में की गयी। बंदी पिछले 11 महीने से 302 के एक मामले में मंडल कारा में बंद था। विचाराधीन बंदी मरीज के संबंध में बताया गया कि गुरुवार की सुबह वह अचानक चक्कर खाकर गिर पड़ा। इसके बाद जेल प्रशासन के द्वारा आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं सदर अस्पताल में तैनात चिकित्सक का बताना है कि दम फूलने की शिकायत पर उसे यहां भर्ती कराया गया है। मरीज की स्थिति चिंताजनक है। मरीज का जांच कराया जा रहा है। चिकित्सक के मुताबिक वह दम्मा का मरीज है। हृदय में संक्रमण है। मरीज की स्थिति ठीक नही है। हालांकि चिकित्सकों की ओर से उसका इलाज जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।