Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsHanuman Ji to the Dalit and deprivation of his case on CM Yogi Adityanath

हनुमान जी को दलित व वंचित बताने पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर केस

राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान हनुमान जी को दलित व वंचित बताने संबंधी उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री के बयान को लेकर रोसड़ा कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है। विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर...

हिन्दुस्तान टीम समस्तीपुरFri, 30 Nov 2018 03:54 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान हनुमान जी को दलित व वंचित बताने संबंधी उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री के बयान को लेकर रोसड़ा कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है। विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी अमरेश झा ने यह परिवाद रोसड़ा में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में दायर किया गया है। श्री झा ने परिवाद में कहा है कि बुधवार को राजस्थान के अलवर में हुई चुनावी सभा में योगी आदित्य नाथ ने भगवान हनुमान को दलित बताकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। शिकायतकर्ता ने कहा है कि उसे टेलीविजन पर चल रहे न्यूज चैनल व सोशल मीडिया से पता चला कि बुधवार को राजस्थान के अलवर में चुनावी सभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शिरकत की थी। इसमें उन्होंने भाषण के दौरान भगवान हनुमान को दलित बताया, जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। वह इा कदर आहत हुआ कि सीने में दर्द होने लगी। परिजनों ने उसका इलाज कराया। अदालत ने परिवाद को मंजूर करते हुए इस मामले की अगली सुनवाई 14 दिसंबर को करने की तिथि तय की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें