Gurudev Samman Ceremony Honors Educators in Samastipur उत्कृष्ट कार्यो को लेकर शिक्षकों को किया गया सम्मानित, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsGurudev Samman Ceremony Honors Educators in Samastipur

उत्कृष्ट कार्यो को लेकर शिक्षकों को किया गया सम्मानित

समस्तीपुर में शिक्षकों के सम्मान में गुरु सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग सौ शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस और एडमिशन...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 2 April 2025 01:49 AM
share Share
Follow Us on
उत्कृष्ट कार्यो को लेकर शिक्षकों को किया गया सम्मानित

समस्तीपुर। शिक्षाविदों के सम्मान में गुरु सम्मान का आयोजन किया गया। इसमें करीब सौ शिक्षकों को उनके बेहतर कार्य को लेकर सम्मानित किया गया। एडमिशन वल्लाह एवं जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा संयुक्त रूप से इसका आयोजन किया गया था। सर्वप्रथम जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के आउटरीच मैनेजर मनीष कुमार मोहन एवं एडमिशन वल्लाह समस्तीपुर के निदेशक लक्ष्मी आजाद के द्वारा समस्त शिक्षकों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उजियारपुर की पूर्व सांसद सह बिहार महिला आयोग के अध्यक्ष अश्वमेघ देवी, विशिष्ट अतिथि नालंदा खुला विश्वविद्यालय के पूर्व कुलसचिव सह यू.आर कॉलेज रोसड़ा के प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. घनश्याम राय, विशिष्ट अतिथि उजियारपुर सांसद सह केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के निजी सचिव शिव कुमार सिंह, अतिथि अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय सचिव रजनीश कुमार, अतिथि आइसा आर्वाइए के जिला प्रभारी सुरेन्द्र प्रसाद सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।