लाटबसेपुरा में गणिनाथ मंदिर निर्माण का भूमिपूजन
सरायरंजन के लाटबसेपुरा गांव में शुक्रवार को गणिनाथ मंदिर के लिए भूमिपूजन किया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव में मंदिर नहीं होने के कारण दूर-दूर जाकर पूजा करनी पड़ती थी। गांववासियों के सहयोग से...
सरायरंजन, निज संवाददाता। प्रखंड के लाटबसेपुरा गांव के दुर्गा मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को गणिनाथ मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पंडित ने भूमि पूजन कराने के साथ नीव डलवायी। स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव में मंदिर नहीं होने के कारण गणिनाथ भगवान की पूजा के लिए दूर दूर जाना पड़ता है। इसलिए गांव के लोगों के सहयोग से मंदिर निर्माण कराया जा रहा है। भूमिपूजन अगम कुमार गुप्ता ने किया। मौके पर मुखिया मिथिलेश कुमार, राजकुमार प्रसाद, अशोक साह, गौतम गोस्वामी, पंकज गुप्ता, दिवाकर प्रसाद, मुकेश कुमार,अमर प्रसाद, मनोज गुप्ता आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।